दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम की हालत बहुत अच्छी नहीं चल रही है और इससे भारतीय क्रिकेट फैंस निराश भी हैं. लेकिन एक क्रिकेट फैन इस बात से इतना परेशान हुआ कि उसने खुद को आग ही लगा ली.
यह शख्स भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का फैन है. विराट कोहली पहले टेस्ट की पहली पारी में सस्ते पर आउट हो गए. इससे निराश होकर उनके फैन से खुद पर तेल छिड़कर आग लगा ली. फिलहाल वह अस्पताल में हैं.
यह मामला मध्य प्रदेश का है और खुद को आग लगाने वाले शख्स का नाम बाबूलाल बैरवा है. जानकारी के मुताबिक 63 साल के बैरवा रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैरवा अस्पताल में भर्ती हैं और उनका शरीर 15 फीसदी झुलस चुका है. उन्हें सिर, चेहरे और हाथों पर ज्यादा नुकसान पहुंचा है.
बाबूलाल बैरवा शनिवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच का प्रसारण टीवी पर देख रहे थे. तभी कोहली केवल 5 रनों पर आउट हो गए. कोहली के आउट होने से भारत की हालत पतली हो गई थी. इसी से दुखी होकर बैरवा ने यह कदम उठा लिया.
बाबूलाल ने पुलिस से भी यही कहा है कि उन्होंने कोहली के आउट होने पर खुद को आग लगाई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए थे. पिछले पांच सालों में विराट कोहली की यह सबसे ख़राब शुरुआत है.
विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर की ओर स्विंग होती गेंदों पर पहले भी संघर्ष करते नजर आए हैं. इससे पहले 2014 की इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें जेम्स एंडरसन ने काफी परेशान किया था.
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उनकी ये कमजोरी सामने आई थी. शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल ने विराट को इसी तरह से आउट किया था.
फिलहाल इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका. भारत की कोशिश होगी कि दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज अच्छा स्कोर करें.
भारत के शीर्ष क्रम ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन बेहद खराब प्रदर्शन किया. निचले क्रम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (93) और भुवनेश्वर कुमार (25) ने कुछ रन बनाए. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 268 रनों के जवाब में 209 रन बनाए हैं.