24 साल पहले फैनी डिविलियर्स ने अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की चूलें हिला दी थीं, और अब गेंद से छेड़खानी के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कलई खोलने वालों में से वह एक हैं.
जनवरी 1994 में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और हार की कगार पर पहुंच गई थी, जब ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिये सिर्फ 116 रन की जरूरत थी.
ये भी पढ़ें- वीरू ने खोला राज- इस कैमरामैन ने पकड़ी थी ऑस्ट्रेलिया की बॉल टेंपरिंग
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे डिविलियर्स ने 43 रन देकर 6 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दर्ज की, जबकि उस मैच में उन्हें फॉलोआन खेलना पड़ा था और शेन वॉर्न ने 12 विकेट झटके थे .
Fantastic camera work. He did not just catch Bancroft cheating, he caught the Aussie dressing room sending a message to say hide the sandpaper.They are all in on it...
What a brilliant camera work😂😂😂 pic.twitter.com/IOIn7Bqf8s
— khushbo (@khush_sahab) March 27, 2018
वही डिविलियर्स 24 साल बाद न्यूलैंड्स में टीवी कमेंटेटर की भूमिका में थे और उन्हें शक हो गया था कि हरी भरी पिच पर नई गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया को रिवर्स स्विंग कैसे मिल रही है.
डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन को बताया कि उन्होंने कैमरा दल को आगाह किया था, जिसने कैमरन बेनक्रॉफ्ट को पीले टेप के टुकड़े से गेंद को रगड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
डिविलियर्स ने कहा ,‘हमने कैमरामैन से कहा कि देखें. वे लोग जरूर गेंद पर कुछ लगा रहे हैं. हरी भरी पिच पर इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं मिलती. यह कोई पाकिस्तानी विकेट नहीं है कि हर सेंटीमीटर पर दरारें हों .’