टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हो गए, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ भी नहीं खेल पाए. उनकी जगह इस सीरीज़ में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है, लेकिन फैन्स इस फैसले से खुश नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर फैन्स ने बीसीसीआई के फैसले की जमकर आलोचना की है और कहा है कि जब मोहम्मद शमी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं तो फिर उन्हें शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
हालांकि, अब मोहम्मद शमी ने जानकारी दी है कि वह कोविड निगेटिव हो चुके हैं, लेकिन उन्हें मैच फिट होने में कितना वक्त लगेगा यह अभी तय नहीं है. दरअसल, माना जा रहा है कि अगर मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वह टी-20 वर्ल्डकप में भी जगह बना सकते हैं.
what’s the logic behind it why not shami what he done wrong
— Radhe Shyam (@RadheSh85398809) September 30, 2022
टी-20 टीम में मोहम्मद सिराज की एंट्री पर सोशल मीडिया में फैन्स ने रिएक्शन अलग-अलग रिएक्शन दिया. कुछ फैन्स ने लिखा कि इसके पीछे आखिर लॉजिक क्या है, मोहम्मद शमी ने क्या गलत किया है. कुछ फैन्स ने लिखा कि दो साल से जो व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा है, वह अचानक कैसे आ गया.
How has Siraj come into the white ball setup out of nowhere after being ignored 2 years ??
— Adi (@WintxrfellViz) September 30, 2022
कुछ अन्य फैन्स ने लिखा कि अरे, कोई अच्छा बॉलर नहीं मिल रहा तो किंग विराट कोहली से ही बॉलिंग करवा लेना. बता दें कि विराट कोहली ने एशिया कप में एक ओवर फेंका था और हर किसी को हैरान कर दिया था.
Koi achha bowler nahi mil raha to King Kohli se hi bowling karwao pic.twitter.com/DpsrQDEPfN
— AJ Amit (@ajamit64) September 30, 2022
टी-20 वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और उससे पहले जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हुए, जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी. अभी बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, साथ ही ना ही कोई रिप्लेसमेंट बताया गया है.