scorecardresearch
 

IPL के पहले मुकाबले में खचाखच भरा नजर आया मैदान

आईसीसी विश्व कप के ठीक बाद आईपीएल के आयोजन को लेकर जहां एक ओर अत्यधिक क्रिकेट को लेकर बहस जारी है, वहीं बुधवार को आईपीएल-8 के पहले ही मैच में ईडेन गार्डन मैदान दर्शकों से लगभग पूरा भर चुका है. इससे पता चलता है कि क्रिकेट के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है या अत्यधिक टूर्नामेंट होने से इसे लेकर प्रशंसकों के उत्साह में कोई कमी आई है.

Advertisement
X
खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया दर्शकों ने
खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया दर्शकों ने

आईसीसी विश्व कप के ठीक बाद आईपीएल के आयोजन को लेकर जहां एक ओर अत्यधिक क्रिकेट को लेकर बहस जारी है, वहीं बुधवार को आईपीएल-8 के पहले ही मैच में ईडेन गार्डन मैदान दर्शकों से लगभग पूरा भर चुका है. इससे पता चलता है कि क्रिकेट के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है या अत्यधिक टूर्नामेंट होने से इसे लेकर प्रशंसकों के उत्साह में कोई कमी आई है.

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपने विशाल आकार और ऊर्जावान दर्शकों के कारण जाने जाने वाले ईडेन गार्डन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के समर्थक भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं. ईडेन में मैच देखने आए आईटी क्षेत्र में काम करने वाले रोहित सरकार ने कहा, 'मैं ईडेन गार्डन मैदान पर वापस आकर बहुत खुश हूं. उम्मीद करता हूं कि नाइट राइडर्स अपने खिताब का बचाव करने में कामयाब होंगे.'

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की पिछली चैंपियन है और इस बार वह अपने खिताब की रक्षा करने के लिए उतरी है. टीम को घरेलू दर्शकों का शानदार सहयोग मिल रहा है. टीम के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी हर मैच में टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहते हैं.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement