भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट के बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
बीसीसीआई ने इस इंग्लैंड दौर पर स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को नजरअंदाज किया. उन्हें सिर्फ पहले टी20 मैच के लिए टीम में चुना गया, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया. यही वजह भी है कि संजू के फैन्स नाराज नजर आ रहे हैं.
संजू सैमसन अभी सिर्फ भारतीय टीम में अंदर-बाहर ही हो रहे हैं. बड़ी बात तो यह भी थी कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी संजू को नहीं रखा गया था. जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खिलाया गया था. फिर चौंकाते हुए उन्हें फिर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया, लेकिन ऑयरलैंड दौरे के लिए चुन लिया गया.
Sanju Samson part of only the first T20I against England.
What is this...?🤔🤔 @BCCI#SanjuSamson#ENGvsIND #ENGvIND #t20series pic.twitter.com/E2Rifl1aGG— Sury Bhan Yadav। सूर्य भान यादव (@ImSury09) June 30, 2022
India is picking players like Pant and DK in t20i sqaud and leaving Talented players like Sanju Samson
— Just Butter (@bestwicketkepar) June 30, 2022
India will never win the World Cup like this pic.twitter.com/ptGJ1dzkuB
बीसीसीआई ने अपने न्याय से कई फैन्स बनाए
वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि संजू सैमसन के काफी फैन्स हैं, लेकिन अब बीसीसीआई ने अपने न्याय से पूरे देश को अपना फैन बना लिया है. सिर्फ एक मौका मिला, जिसमें 77 रन बनाए, फिर भी 48 मैचों में फ्लॉप ऋषभ पंत को उनसे पहले मौका मिल रहा है. संजू ने सिर्फ एक वनडे खेला, जिसमें 46 रन बनाए. उन्हें दूसरा वनडे खेलने का मौका ही नहीं मिला.'
No wonder Sanju Samson has so many fans, bcci has made the entire country his fan with their injustice.
— Anurag (@RightGaps) June 30, 2022
Scored 77 in the only chance he got in comeback,still a 48 match failure rishabh pant is playing over him.
Scored 46 in the only odi he played,never got another odi. pic.twitter.com/ZTFK6SIhaI
Sanju Samson should take Retirement from International Cricket 🥹
— AV! (@Avidhakad029) June 30, 2022
And play for England/Australia#SanjuSamson pic.twitter.com/pqPFSPywp5
इन्हीं सब बातों से फैन्स नाराज हैं और उन्होंने संजू को संन्यास लेने की सलाह तक दे दी. एक यूजर ने लिखा, 'संजू सैमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. और उन्हें इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहिए.'
Everybody is fan of South Movies
— Vishal Rajora (@Vrajora2001) June 30, 2022
There is a player Sanju Samson Cricket SSR he is also from South like Bollywood nepotism is at the peak in Indian cricket come forward and support him too feel hor him #SanjuSamson #JusticeForSanjuSamson pic.twitter.com/5ZWvCur5ay
बॉलीवुड की तरह भारतीय क्रिकेट में भी नेपोटिज्म
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- सभी को साउथ की फिल्में पसंद हैं. यहां एक प्लेयर संजू सैमसन क्रिकेट SSR भी साउथ से ही है. बॉलीवुड नेपोटिज्म की तरह भारतीय क्रिकेट पर भी भाई-भतीजावाद हावी है. आएं और संजू को सपोर्ट करें.
WHAT IS BCCI DOING?
— Unique For Life▫️ (@UniqueForLife_) June 30, 2022
It doesn’t matter to BCCI whether Sanju Samson performs or not. They just want to waste his talent. Even after scoring good runs in the last match, BCCI only saw what Deepak Hooda did. Do BCCI selectors smoke W€€D before Team selection?#SanjuSamson
(1/6) pic.twitter.com/59kJaMD0SF