साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. तीन टेस्ट की सीरीज के पहले ही मुकाबले में मेजबान को 113 रन से शानदार शिकस्त दी. सेंचुरियन में मिली इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ जबरदस्त डांस करते दिखे. बाकी खिलाड़ियों ने भी डांस के मामले में मैदान लूट लिया.
विदेशी जमीन पर अपनी कोचिंग में पहला टेस्ट जीतने के बाद कोच द्रविड़ जमकर नाचे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तरफ कोहली, तो दूसरी ओर द्रविड़ नाचते दिख रहे हैं. इसके बाद फैंस ने जमकर मजेदार कमेंट्स किए.
यूजर्स ने द्रविड़ के डांस पर किए मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा कि इंदिरा नगर के गुंडे का सुपर्ब डांस. दरअसल, द्रविड़ ने एक विज्ञापन किया था, जिसमें वे खुद को इंदिरा नगर का गुंडा बताते नजर आते हैं. इसके बाद से ही वे इस नाम से भी फेमस हो गए हैं. दूसरे यूजर ने कहा कि द वॉल भी अब इसी रंग में रंगती नजर आ रही है. वहीं, अन्य यूजर ने कहा कि क्रिकेट सारी बाउंड्री तोड़ देता है.
Indira Nagar ka gunda ki dance is superb 😜
— ಸತೀಶ ಅಂಬ್ಳಿಹಳ್ಳಿ 🇮🇳 (@AJSATHISHA) December 31, 2021
The wall getting into the groove 😂😂😂
— Sunny M (@ssmudhar1986) December 31, 2021
Cricket breaks boundaries. Hell yea! ❣️
— Rex cricket. (@Shu66523268) December 31, 2021
दोनों टीम के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया ने 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टेस्ट के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज खेलना है. यह सीरीज 19 जनवरी से खेली जाएगी.
Introvert dravid
— ಮಂಗಳಾದೇವಿ (@gowdruhuduga07) January 1, 2022
Dance 😂 https://t.co/kVvvgrQY7o
Rahul Dravid in background🤣🤣🤣 https://t.co/SKHiXV6MnX
— Vignesh (@VigneshM_15) December 31, 2021
Dravid doing some pretty classic Bangalore dance moves in the background https://t.co/aL0NsOJVn8
— Sarayu Pani (@sarayupani) December 31, 2021
They made Rahul Dravid dance in public.
— United Fan (@RangnickTime) December 31, 2021
This test team might be the greatest of all time https://t.co/4dME6nM6Ax