टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा कोच-कप्तान विवाद भी थम गया. कई एक्सपर्ट इसे भारतीय क्रिकेट के लिए घातक बता रहे हैं.
इस बीच फैन्स सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और अब वे कोहली और कुंबले के बीच के विवाद को कोहली की ओर समझने के लिए उत्सुक हैं. इस मुद्दे पर विराट कोहली का पक्ष जानने के लिए अब फैंस ने ट्वीट कर उनसे जवाब मांगा है.
Time for @imVkohli to come out & tell his side of the story. Too many conspiracy theories doing rounds, will be detrimental to Ind cricket. https://t.co/EDnzNg83CA
— Saurabh Saksena 🇮🇳 (@indianalltheway) June 21, 2017
There's always another side to the story. Always 🤘🏼😊
— Danish Sait (@DanishSait) June 20, 2017
In a coach-captain conflict, cricket is the real loser. Fortunately, that wasn't the case with Anil-Virat. Shows maturity from both sides.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 21, 2017
ask anuska sharma. Let virat go to pak with her.He is useless captian
— svsr shetty (@SvsrS) June 21, 2017
So people are trolling Virat Kohli mercilessly without even hearing his side of story and then they call themselves ICT fans. Shame on you.
— Dharav (@dharav_18) June 21, 2017
You guys abusing Kohli...You are not at his place. He has not put his side of story..So go back to your pathetic life and Get a Grip.
— Tanya (@Zoiepins) June 21, 2017
The Anil Kumble letter/post is only one side of the story so far. I hope Kohli doesn't bear the brunt for it. Both need to be heard.
— Bradley D'souza (@BradleyDsouza) June 21, 2017
इसी तरह कई अन्य फैन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अब देखना होगा कि विराट कोहली इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए अपने बाकी कोचिंग स्टाफ को बरकरार रखा है, एमवी श्रीधर टीम के प्रबंधन की कर रहें हैं. भारत वेस्टइंडीज में पांच वनडे और एक ट्वेंटी20 मैच खेलेगा.