अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से ही क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है. कुंबले ने अपने इस्तीफे के कारण में बताया कि टीम के कप्तान विराट कोहली को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी थी. कई एक्सपर्ट इसे भारतीय क्रिकेट के लिए घातक बता रहे हैं. कुंबले के इस्तीफे बाद विराट कोहली को ट्विटर पर लोगों ने आड़े हाथों लिए है. किसी ने विराट को घमंडी कहा तो किसी ने धोनी को वापस कप्तानी सौंपने की बात कही. टीम इंडिया के एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि भारतीय टीम अनिल कुंबले जैसे महान खिलाड़ी की कोचिंग के काबिल ही नहीं है.
एक यूजर ने ट्वीट करके कहा कि " धोनी विराट कोहली से 10 गुणा ज्यादा टैलेंटेड कप्तान थे, मुझे ये कहने में जरा भी संकोच नहीं है, याद रखो कोहली, अनिल कुंबले ऑल टाइम लिजेंड है. "
Dhoni was 10 times better leader than Virat Kohli. I have no hesitations in saying this.
— Siddharth Jha (@jha_siddhus94) June 20, 2017
Remember Kohli, Anil Kumble is an all time Legend.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि "जब तक विराट कप्तान है टीम इंडिया कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकती, विराट को कप्तानी से हटाना चाहिए, विराट के घमंड के चलते अनिल कुंबले ने कोच का पद छोड़ा है. "
Indian team can't win any trophy until virat is captain. He must be sacked from the captaincy. His arrogance made Anil kumble leave the job.
— Brajesh sharma (@ImBr11) June 20, 2017
ट्विटर पर विराट केवल फैन्स के ही निशाने पर नहीं हैं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कुंबले के जाने पर ट्वीट किया "भारत कुंबले के रूप में एक महान इंसान खो रहा है, उम्मीद की थी कि वह इस भूमिका में रहें."
India are losing a Great man in @anilkumble1074 ... realty hope he stays in some role .... far too good a bloke to lose ... #India
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 20, 2017
पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी इसे लेकर निराशा जताई और कहा, ‘इस तरह के माहौल में कोई भी सम्मानीय व्यक्ति काम नहीं कर सकता था.’ उन्होंने कहा कि कुंबले का जाना भारतीय क्रिकेट का नुकसान है.’
Gratitude has obviously been thrown out o window by whoever raising 'revolt' against Ind's giant @anilkumble1074!Loser's Indn Crkt o course!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) June 20, 2017
भारत के पूर्व ओपनर कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा, ‘ये सुनकर दुख हुआ कि आपने इस्तीफा दे दिया. भविष्य के लिए आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं.’
Sad to hear @anilkumble1074 that you have stepped down! Best wishes to you and your family on your future endeavours champ!
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) June 20, 2017
गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए अपने बाकी कोचिंग स्टाफ को बरकरार रखा है, एमवी श्रीधर टीम के प्रबंधन की कर रहें हैं. भारत वेस्टइंडीज में पांच वनडे और एक ट्वेंटी20 मैच खेलेगा.