जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेएसए) ने मतदान के जरिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटा दिया है.
35 साल बाद हटे अब्दुल्ला
कश्मीर जिमखाना क्लब के मंजूर वजीर के मुताबिक राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े 64 क्रिकेट क्लबों में से 42 ने आंतरिक मतदान में हिस्सा लिया. वजीर ने बताया कि राज्य के खेल मंत्री इमरान राजा अंसारी को जेकेएसए का नया अध्यक्ष चुना गया है. महबूब इकबाल को नया चेयरमैन, मोहम्मद इकबाल को महासचिव और अब्दुल रौफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. आपको बता दें कि 1980 में पहली बार राज्य क्रिकेट संघ के प्रमुख चुने जाने के बाद यह पहला मौका है जब अब्दुल्ला ने जेकेएसए पर से अपना नियंत्रण खोया है.
इनपुट: -IANS