Rohit Sharma and Jasprit Bumrah: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई. कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी गई है. इस तरह बुमराह ने इतिहास रच दिया है.
बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान होंगे. साथ ही वह 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के बाद पहले तेज गेंदबाज होंगे, जो टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. यह भी बुमराह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर थे कपिल देव
कपिल देव फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर थे, जबकि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तेज गेंदबाज हैं. हालांकि बल्लेबाजी भी ठीकठाक कर लेते हैं, लेकिन ऑलराउंडर की लिस्ट में बुमराह का नाम नहीं आता है. कपिल के बाद भी कई ऑलराउंडर्स ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है, लेकिन वह कपिल और बुमराह की तरह प्योर फास्ट बॉलर नहीं रहे.
इन ऑलराउंडर्स में सौरव गांगुली और रवि शास्त्री जैसे बड़े नाम हैं. हालांकि यह बेहतरीन बल्लेबाज के साथ मीडियम फास्ट बॉलर रहे हैं. कपिल देव ने 1983 से 1987 के बीच कप्तानी संभाली थी. उस दौरान उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 34 टेस्ट खेले, जिसमें 4 जीते, 7 हारे और 22 ड्रॉ रहे.
कपिल देव की टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 34
जीते: 4
हारे: 7
ड्रॉ: 22
कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
यदि सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान की बात करें, तो इसमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली का नाम आता है. कोहली सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय हैं. साथ ही कोहली सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जिताने वाले भी पहले कप्तान हैं.
भारतीय टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली - 68 टेस्ट - 40 जीते - 17 हारे
महेंद्र सिंह धोनी - 60 टेस्ट - 27 जीते - 18 हारे
सौरव गांगुली - 49 टेस्ट - 21 जीते - 13 हारे
टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.