scorecardresearch
 

इस भारतीय पेसर का बड़ा कारनामा, चटकाए पारी के सभी 10 विकेट

वाघ ने स्टोक्सले क्रिकेट क्लब की तरफ से मिडिल्सब्रो के खिलाफ 11.4 ओवर में 39 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाए.

Advertisement
X
श्रीकांत वाघ
श्रीकांत वाघ

Advertisement

इंग्लिश लीग क्रिकेट में सभी दस विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ ने कहा है कि इस विशिष्ट उपलब्धि से उनके करियर को नई दिशा मिलेगी. वाघ ने स्टोक्सले क्रिकेट क्लब की तरफ से मिडिल्सब्रो के खिलाफ 11.4 ओवर में 39 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें- कुंबले का परफेक्ट टेनः 19 साल पहले आज ही PAK पर टूटा था स्पिन का कहर

विदर्भ की ओर से खेलने वाले वाघ से जब उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मुझे सभी दस विकेट लेने की उम्मीद नहीं थी. ऑपरेशन के कारण पिछले साल बाहर रहने के बाद मैं वापसी पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. मैं आगे इससे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं.’

पिछले साल रणजी ट्रॉफी के एक मैच से पहले अभ्यास के दौरान वाघ का बायां घुटना चोटिल हो गया था. उन्हें उम्मीद है कि इस उपलब्धि के बाद उन्हें जबर्दस्त वापसी करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

29 साल के वाघ से पूछा गया कि इस उपलब्धि से उनके करियर को नई दिशा मिलेगी, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर क्योंकि कोई भी अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ी के लिए मददगार होता है. इससे मुझे मजबूत वापसी करने में मदद मिलेगी.’

वाघ ने 63 प्रथम श्रेणी मैचों में 161 विकेट झटके हैं. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ नागपुर में विदर्भ के लिए अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेला था. वाघ आईपीएएल भी खेल चुके हैं. वह राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के हिस्सा रहे थे.

Advertisement
Advertisement