Fastest Century in T20 World Cup and IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ 26 मई को ही खत्म हो गया है. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चैम्पियन बनी. मगर अब फैन्स को रोमांचक मुकाबलों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
दरअसल, 2 जून (भारतीय समयानुसार) से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इसका खिताबी मुकाबला यानी फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कनाडा, यूएसए, नामीबिया, ओमान और नेपाल जैसी कमजोर टीमें भी शामिल हैं.
ऐसे में फैन्स को इस बार रनों की दनादन बरसात देखने को मिल सकती है. इन कमजोर टीमों के खिलाफ ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, विल जैक्स, विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मिलर जैसे प्लेयर अपना बल्ला धांसू अंदाज में चला सकते हैं और वर्ल्ड कप इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.
IPL 2024 के सबसे तेज टॉप-3 शतक
इनमें सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड काफी खास है, जिस पर सभी फैन्स की नजरें रहेंगी. हाल ही में हुए IPL में तीन खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से धूम मचाते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में तेज शतक जमाए थे. यह टॉप-3 प्लेयर अब वर्ल्ड कप में भी उतरने वाले हैं.
यह तीनों प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड के अलावा इंग्लैंड के विल जैक्स और जॉनी बेयरस्टो हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हेड ने 39 गेंदों पर इस 2024 IPL सीजन का सबसे तेज शतक लगाया. उसके बाद RCB के लिए विल जैक्स ने 41 और पंजाब किंग्स के लिए बेयरस्टो ने 45 गेंदों पर तेज शतक जमाए थे.
IPL में सबसे तेज शतक
30 बॉल - क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु 2013
37 बॉल - यूसुफ पठान vs मुंबई, ब्रेबॉर्न 2010
38 बॉल - डेविड मिलर vs आरसीबी, मोहाली 2013
39 बॉल - ट्रेविस हेड vs आरसीबी, बेंगलुरु 2024
41 बॉल - विल जैक्स vs गुजरात, अहमदाबाद 2024
सबसे शतक के मामले में IPL काफी फास्ट
यदि सबसे शतक के रिकॉर्ड्स के मामले में IPL और टी20 वर्ल्ड कप की तुलना की जाए तो इसमें भारतीय लीग काफी आगे नजर आती है. आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक 30 गेंदों पर लगा है. जबकि वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक 47 गेंदों पर लगा है. हालांकि इसमें एक कॉमन बात ये है कि यह दोनों ही शतक वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने भारतीय जमीन पर ही जड़े हैं.
गेल ने IPL 2013 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक जड़ा था. यह मैच 23 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान पर हुआ था. जबकि वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने यह उपलब्धि 2016 सीजन में हासिल की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 47 गेंदों पर शतक जमाया था. गेल ने यह दोनों ही मैच अपनी टीम को जिताए थे.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
47 बॉल - क्रिस गेल, वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड, 2016
50 बॉल - क्रिस गेल, वेस्टइंडीज Vs साउथ अफ्रीका, 2007
51 बॉल - ब्रेंडन मैक्कुलम, न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेश, 2012
52 बॉल - रिली रोसो, साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश, 2022
58 बॉल - अहमद शहजाद, पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, 2014