scorecardresearch
 

इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने दी सफाई- नहीं, मैं समलैंगिक नहीं

इंस्टाग्राम पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मचाने के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने स्पष्ट किया कि वह समलैंगिक नहीं हैं.

Advertisement
X
जेम्स फॉकनर (twitter)
जेम्स फॉकनर (twitter)

Advertisement

इंस्टाग्राम पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मचाने के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने स्पष्ट किया कि वह समलैंगिक नहीं हैं. सोमवार को फॉकनर का 29 वां जन्मदिन था. इस ऑलराउंडर ने अपनी मां और रोबजुबस्ता नाम के व्यक्ति के साथ वाली अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसे फॉकनर ने 'ब्वॉयफ्रेंड' कहा था.

फॉकनर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, ‘जन्मदिन पर अपने ब्वॉयफ्रेंड (सबसे अच्छा साथी) रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फॉकनर के साथ डिनर कर रहा हूं. पांच साल से एक साथ.’

इंस्टाग्राम पर # पांच साल से एक साथ (#togetherfor5years) वाले हैशटैग से यह अटकलबाजियां लगने लगीं कि यह क्रिकेटर समलैंगिक है. फॉकनर के समलैंगिक होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. कई प्रशंसकों ने उन्हें खुलकर सामने आने के लिए बधाई तक दे दी.

Advertisement

आखिरकार फॉकनर को फिर इंस्टाग्राम पर आना पड़ा, जहां उन्होंने सफाई दी कि वह और रोबजुबस्ता सिर्फ व्यापारिक साझेदार हैं. इसी वजह से जुब और उनका साथ है.

फॉकनर ने मंगलवार सुबह लिखा- 'कल रात से मेरी पोस्ट को लेकर गलतफहमी पैदा हो गई है. मैं समलैंगिक नहीं हूं, हालांकि LBGT समुदाय (समलैंगिक) से समर्थन मिलना शानदार रहा.'

फॉकनर ने लिखा, ‘यह कभी मत भूलो कि प्यार तो प्यार होता है, हालांकि जुब केवल एक अच्छा दोस्त है. कल रात हमने एक साथ रहते हुए पांच साल बिताए थे. सहयोगी रवैया अपनाने के लिए सभी का आभार.’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने फॉकनर की पोस्ट के कारण हुई गलतफहमी के लिए माफी मांगी और कहा कि इस खिलाड़ी का इरादा मजाक उड़ाना नहीं था. सीए ने अपने बयान में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आज सुबह जेम्स फॉकनर की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को मजाक नहीं मानता और जेम्स की भी ऐसी ही सोच है.’

बयान में कहा गया है, ‘उनकी टिप्पणी अपने व्यावसायिक मित्र, करीबी दोस्त और पिछले पांच साल से साथ में रह रहे साथी के साथ रिश्तों के वास्तविक प्रतिबिंब के रूप में की गई थी, कुछ लोगों ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को उनके समलैंगिक होने की घोषणा के रूप में घोषित करने से पहले उनसे स्पष्टीकरण के लिए संपर्क तक नहीं किया.’

Advertisement

इंग्लैंड के स्टीवन डेविस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2011 में एक साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया था कि वह समलैंगिक हैं. फॉकनर ने एक टेस्ट, 69 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, वह आखिरी बार अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेले.

Live TV

Advertisement
Advertisement