आगामी 30 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल के वेन्यू पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. खबरों के मुताबिक दिल्ली में होने वाले सेमीफाइनल को कोटला की जगह किसी और स्टेडियम में ट्रांसफर करने पर विचार चल रहा है.
DDCA की है अधूरी तैयारी
बताते हैं कि ऐसा करने की नौबत इसलिए आ रही है क्योंकि DDCA के पास अभी तक ओल्ड क्लब हाउस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. इस वजह के चलते आईसीसी इस मैच को किसी और ग्राउंड में आयोजित कराने पर विचार कर रही है. रविवार या सोमवार को इस पर अंतिम फैसला आने की उम्मीद है.