IPL के आठवें सीजन का आगाज हो चुका है. रंगीन क्रिकेट का सबसे धमाकेदार चेहरा IPL यूं तो हर दिन नए रिकॉर्ड बनाता-तोड़ता नजर आता
है, लेकिन कुछ कीर्तिमान ऐसे हैं, जो पहले सीजन में बने लेकिन सातवें तक नहीं टूटे. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर.
सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के सुहैल तनवीर के नाम है. सुहैल ने 4 मई 2008 को जयपुर के सवाई मानसिंह
स्टेडियम में ये चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कारनामा कर दिखाया था. सुहैल ने महज 14 रन देकर चेन्नई के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का
रास्ता दिखाया था. IPL के इतिहास में किसी गेंदबाज के 6 विकेट लेने का यह कीर्तिमान अद्भुत है, क्योंकि अब तक कोई भी इसके करीब नहीं
पहुंच सका.
सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है. राजस्थान की टीम ने ये रिकॉर्ड 24 अप्रैल 2008 को हैदराबाद के राजीव
गांधी स्टेडियम में डेक्कन चार्जर के खिलाफ खेलते हुए बनाया था. इस मैच में राजस्थान की टीम ने 217 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया था.
शेन वॉर्न की अगुवाई में लड़ रहे राजस्थान के लड़ाकों ने दिखाया कि ठान लिया जाए, तो क्या नहीं हो सकता. सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते
हुए टीम ने आखिरी ओवर में 17 रन ठोंके.
सबसे बड़ी जीत
IPL में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है. कोलकाता की टीम ने ये रिकॉर्ड 18 अप्रैल, 2008 को बंगलुरु के
चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को हरा कर बनाया था. कोलकाता ने इस मैच में 140 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी.
एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन
एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन दिए जाने का रिकॉर्ड भी IPL सीजन एक के नाम है. 20 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स के
खिलाफ खेलते हुए डेक्कन चार्जर की टीम ने ये रिकॉर्ड बनाया था. चार्जर्स ने इस मैच में बेहद खराब गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 4 बाई, 8
लेग बाई, 15 वाइड और 1 नो बॉल फेंकी, जबकि वो सिर्फ 110 रन का बचाव कर रहे थे.
टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा रन रेट
ये रिकॉर्ड भी IPL के पहले सीजन में बना था जिसमें टूर्नामेंट का रन रेट 8.30 पहुंच गया था. IPL में बल्लेबाजों की इतनी चांदी कभी नहीं हुई.
शुरुआती सीजन को छोड़ दें, तो छह में से चार साल रेट हमेशा 8 से कम रहा. IPL 7 इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचा था. लेकिन पर
भारतीय चरण में जहां 8.52 रन रेट था, वहीं UAE में यह घटकर 8.20 पर आ गया.