भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत को सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आएंगे नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर संजय पूरन सिंह चौहान. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
हालांकि अभी तक यह निर्धारित नहीं किया गया है कि फिल्म का शीर्षक क्या होगा. फिल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदौरी ने कहा, 'हम अभी फिल्म के निर्माण की पूर्व तैयारियों में लगे हुए हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है. अभी मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता और यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, हमें शूटिंग शुरू करने से पहले काफी तैयारियां करनी हैं.'
ऐसी खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग में कई विदेशी तकनीशियनों की मदद ली जा रही है. विष्णु वर्धन ने बताया कि फिल्म के मुख्य अभिनेता के लिए ऑडिशन जल्द ही लिए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'अभी हम नहीं कह सकते कि हम किसी सुपरस्टार के साथ इस फिल्म को बनाएंगे या किसी न्यूकमर एक्टर के साथ. यह अन्य बातों पर निर्भर करेगा. हम जल्द ही फिल्म के लिए ऑडिशन लेना शुरू करेंगे और उसके बाद ही हम तय करेंगे कि कौन किसका किरदार निभाएगा.'