scorecardresearch
 

Asia Cup Update: IPL फाइनल के दिन तय होगा एश‍िया कप का भव‍िष्य, BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बड़ा बयान

एश‍िया कप कहां खेला जाएगा? इस बारे में फैसला आईपीएल फाइनल के दौरान होगा. इस बात की जानकारी बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने दी. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में होने वाले एश‍िया कप में अपनी टीम भेजने से मना कर दिया था.

Advertisement
X
जय शाह (रॉयटर्स)
जय शाह (रॉयटर्स)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के आयोजन स्थल का फैसला आईपीएल फाइनल से इतर होने वाली बैठक में किया जाएगा, जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे. मौजूदा आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाएगा. एशिया कप का आयोजन इस साल एक से 17 सितंबर तक होना है.

Advertisement

एश‍िया कप टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर फिलहाल तमाम आशंकाओं के बादल घ‍िरे हुए हैं. जय शाह ने पीटीआई से कहा, ‘अभी तक एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला नहीं किया गया है. हम अभी आईपीएल में व्यस्त थे, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी आईपीएल फाइनल देखने के लिए आ रहे हैं. हम इस पर चर्चा करके उचित समय पर फैसला करेंगे.’

इस साल एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर सकती और ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा, जिससे कि चार मैच का आयोजन उनके देश में हो सकता है.

एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (एसीसी) के सूत्रों के अनुसार सेठी के इस फॉर्मूले के अनुसार श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान के लीग चरण के चार मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि भारत अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच श्रीलंका में खेला जा सकता है, वहीं पीसीबी यह मैच दुबई में करवाना चाहता है.

Advertisement

एसीसी के सूत्रों ने कहा, ‘एसीसी के प्रमुख जय शाह कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाएंगे जहां इस बारे में अंतिम घोषणा की जाएगी. पीसीबी को भारत के खिलाफ तटस्थ स्थान पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, हालांकि वह यह मैच दुबई में करवाना चाहता है.’

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement