आईपीएल के 11वें सीजन के फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेंगे. वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला चेन्नई की बल्लेबाजी और सनराजइर्स की गेंदबाजी का होगा. हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है, जिसने सीजन में छोटे से छोटे लक्ष्य का बचाव किया है.
भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल से सजी हैदराबाद की गेंदबाजी आक्रामक है, लेकिन इनके सामने धोनी, शेन वॉटसन, अंबति रायडू और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं. यह मुकाबला शाम 7.00 बजे शुरू होगा, इससे पहले 6.30 बजे टॉस किया जाएगा.
क्या कहते हैं आंकड़े-
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार हावी रही है. फाइनल से पहले तक दोनों में तीन बार मुकाबला हो चुका हैं और हर बार चेन्नई ने बाजी मारी.
1. 22 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स को चेन्नई ने 4 रनों से हराया
2. 13 मई को पुणे में सनराइजर्स को चेन्नई ने 8 विकेट से हराया
3. 22 मई को मुंबई में सनराइजर्स को चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में 2 विकेट से हराया.
IPL फैक्ट्स
-आईपीएल के 11 सीजन में यह छठा मौका है, जब लीग टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में मुकाबला करेंगी.
- चेन्नई ने 2010 और 2011 का आईपीएल खिताब जीतने के बाद 2012, 2013 और 2015 में भी फाइनल में स्थान बनाया, लेकिन खिताब जीत नहीं पाई.
-आईपीएल इतिहास में छठी बार ऐसा हो रहा है, जब एक सीजन में दो टीमें चौथी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले सभी पांचों बार 3-1 का नतीजा रहा.
-सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चाहेगी की वह मुंबई इंडियंस की राह पर चले. मुंबई इंडियंस ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से तीन बार हारने के बाद फाइनल में उसे हराने में कामयाब रही थी.
-हरभजन सिंह और अंबति रायडू के अलावा यूसुफ पठान के लिए चौथी बार आईपीएल टाइटल जीतने का मौका है. अब तक रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चार बार (2009 डेक्कन चार्जर्स, 2013, 2015, 2017 मुंबई इंडियंस) खिताब जीत चुके हैं.
-अब तक रॉबिन उथप्पा इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑरेंज कैप (2014- 660 रन) के साथ आईपीएल खिताब भी जीता है. इस बार केन विलियमसन (अब तक 688 रन) के लिए यह मौका है.