टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए खुद को ज्यादा सहज पाते हैं. कोहली ने चेन्नई में 138 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी. वह उस मैच में तीसरे क्रम पर ही उतरे थे. भारत ने वह मैच 35 रनों से जीतते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी की थी.
इसलिए अहम है यह बयान
कोहली ने यह बात द. अफ्रीका से पांचवें और अंतिम मैच के पहले कही है. यह मैच रविवार को मुंबई में खेला जाना है. सीरीज अपने नाम करने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
सहजता के पीछे यह वजह
कोहली ने बताया कि उन्होंने तीसरे क्रम पर ज्यादा बल्लेबाजी की है. उन्होंने कहा, मैंने महसूस किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरा खेल तीसरे क्रम पर ही सफल रहा है. कोहली को कानपुर, इंदौर और राजकोट में चौथे क्रम पर खेलना पड़ा था. वैसे भी कोहली टीम इंडिया के परफेक्ट नंबर-3 कहे जाते हैं.
कोहली ने जड़ा था शतक
अजिंक्य रहाणे ने तीसरे क्रम पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, पर चेन्नई में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली को तीसरे क्रम पर उतारा था. कोहली ने इसी मैच में 9 महीने बाद शतक लगाकर सीरीज को बराबरी पर पहुंचाया था.