scorecardresearch
 

ICC के नए नियमों को लेकर रांची T-20 में 'कन्फ्यूज' रहे एरॉन फिंच

यहां तक कि टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी टी-20 के इन नए नियमों से पूरी तरह वाकिफ नहीं थे.

Advertisement
X
एरोन फिंच
एरोन फिंच

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को टी-20 में डीआरएस लागू होने जैसे नियमों के बारे में मैच से पहले पता तक नहीं था. फिंच ने रांची टी-20 के बाद कहा कि सीरीज के बीच में आईसीसी के नए नियम लागू होने से कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हुई. यहां तक कि टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी टी-20 के इन नए नियमों से पूरी तरह वाकिफ नहीं थे.

30 साल के फिंच ने कहा, 'मैच के 5वें ओवर तक मुझे इस बारे में पता ही नहीं था. बाद में जब स्टीव स्मिथ मैदान में ड्रिंक लेकर आए, तो उन्होंने साथी खिलाड़ियों को इसके बारे में बताया. इसलिए हमें अंपायरों से पूछना पड़ा. लेकिन सीरीज के आखिरी दौर में नियमों में ये बदलाव अजीब हैं. मेरा मतलब है कि बैट साइज और ऐसी चीजें सीरीज के अंत में आ रही हैं.’

Advertisement

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर कोई मैच 10 ओवर से कम कर दिया जाता है, तो गेंदबाजी का अधिकतम कोटा 2 ओवर से कम नहीं होगा. इसका मतलब यह हुआ कि यदि मैच 5 ओवर का कर दिया गया है तो कम से कम दो गेंदबाज दो-दो ओवर फेंक पाएंगे.

फिंच ओवरों के नियम को लेकर भी नाराज दिखे. भारत को जीत के लिए 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य मिला, ऐसे में 3 गेंदबाजों को दो ओवर फेंकने की इजाजत होनी चाहिए थी. लेकिन पुराने नियमों को ही चलने दिया गया. सिर्फ नाथन कुल्टर नाइल ही 2 ओवर फेंक पाए, जबकि एडम जाम्पा, एंड्र्यू टाई, जेसन बेहरेनड्रॉफ और डैनियल क्रिश्चियन एक-एक ओवर फेंके.

टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन ने स्वीकार किया, ‘ वाकई उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) अजीब लगा होगा. लेकिन जो भी नियम है, वह नियम है. मुझे नियम के बारे में ठीक से पता नहीं है, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं. लेकिन, ये है तो है.’

...और फिंच का ब्रेनफेड!

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करते समय उनका दिमाग थोड़ा भटक गया था और वह आउट हो गए. शनिवार को खेले गए पहले टी-20 सीरीज के पहले मैच में फिंच के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गई. भारत ने यह मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से 9 विकेट से जीत लिया.

Advertisement

वनडे सीरीज की तरह फिंच यहां भी लय में नजर आए. उन्होंने इस मैच में 42 रन पर आउट होने से पहले पांच बार स्वीप शॉट खेला था, लेकिन यादव की एक फुल लेंथ गेंद पर वह चूक गए और बोल्ड हो गए. फिंच ने कहा, 'मुझे लगा की यहां स्वीप करना एक सुरक्षित विकल्प है. इससे मैं स्ट्राइक से हट सकता था और खाली जगह में खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकता था.जिस गेंद पर मैं आउट हुआ उसमें मेरा दिमाग थोड़ा भटक गया था.'

Advertisement
Advertisement