scorecardresearch
 

वीरू बोले- उंगली उठाने से कुछ नहीं मिलता, तो क्या कुंबले ने ऐसा किया?

सहवाग ने साथ ही लिखा है- अंगुली दिखाना ठीक नहीं. सहवाग भी उन पांच दावेदारों में से एक हैं, जो टीम इंडिया के कोच बनने की होड़ में शामिल हैं.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

Advertisement

अनिल कुंबले के इस्तीफे पर छिड़ी बहस के बीच टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का एक ''गुप्त मैसेज'' सुर्खियों में है. सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे कुंबले-विराट प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है. सहवाग ने साथ ही लिखा है- ''उंगली दिखाना ठीक नहीं.'' सहवाग भी उन पांच दावेदारों में से एक हैं, जो टीम इंडिया के कोच बनने की होड़ में शामिल हैं.

फैंस ने शेयर की गई उस तस्वीर को हाथों हाथ लिया है. कई ने अपने कमेंट डाले हैं. इनमें से एक ने लिखा है, "समझ गया आप जो कहना चाहते हो." इनमें एक नागार्जुन कार्तिक का भी कमेंट शामिल है- वीरू कहना चाह रहे कि कुंबले ने ऐसा किया, वो ऐसा नहीं करेंगे.'' कई ने तो सहवाग को टीम इंडिया के हेड कोच बनने की अग्रिम बधाई भी दे दी है.

Advertisement

Finger pointing never got anything done #unglipenachaao

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

मंगलवार को कोच पद से इस्तीफा देने का बाद उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कि विराट को उनकी शैली पसंद नहीं थी और वह हेड कोच के तौर पर उनका बने रहना देखना नहीं चाहते थे. इसके बाद लगातार इस घटनाक्रम से कई वाकए जुड़ते जा रहे हैं. यह भी मामला सुर्खियों में आया कि अगर कुंबले को कोच पद पर एक्सटेंशन मिलता, तो कोहली कप्तानी तक छोड़ देते .

अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई नए कोच की तलाश में है. हालांकि कोच पद के लिए 31 मई को आवेदन की समय सीमा खत्म हो चुकी है. वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस, लालचंद राजपूत और डोड्डा गणेश ने कोच के लिए अप्लाई किया था. अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए और आवदेन मंगाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement