scorecardresearch
 

एशेज टेस्ट: पहली पारी में बने ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड में चल रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी खत्म हो चुकी है. इस पारी के खत्म होने के बाद आइए एक नजर डालते हैं अब तक बने रिकॉर्ड्स पर

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

इंग्लैंड में चल रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी खत्म हो चुकी है. इस पारी के खत्म होने के बाद आइए एक नजर डालते हैं अब तक बने रिकॉर्ड्स पर

Advertisement

1- इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 430 रनों पर ऑलआउट हुआ. जो कि पिछली दो एशेज सीरीज के बाद उसका सर्वाधिक स्कोर है .

2- पिछली दो एशेज सीरीज में इंग्लैंड एक बार भी 400 का आंकडा़ पार नहीं कर पाया था.

3- मिशेल जॉनसन ने अपने करियर मे अब तक 21 बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए हैं, ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बार. वॉर्न ने 40 बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए हैं.

4- इससे पहले सिर्फ एक बार जॉनसन को एक पारी में 100 से ज्यादा रन देने के बाद भी कोई विकेट नहीं मिला था. और संयोगवश वो मैच भी इंग्लैंड के ही खिलाफ सन् 2010 में गाबा के मैदान में खेला गया था.

5- इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट में अपने करियर का सबसे तेज अर्धशतक इसी टेस्ट में बनाया. उन्होंने 50 रनों तक पहुंचने के लिए सिर्फ 56 गेंदें खेलीं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89.3 का रहा.

Advertisement

6- यह अर्धशतक रूट का एशेज में खेले 9 टेस्ट मैचों में सिर्फ दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने 2013 में एडिलेड में 87 रनों की पारी खेली थी.

7- मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड की पहली पारी में 114 रन देकर 5 विकेट लिए जो कि एशेज में उनका पहला फाइव विकेट हॉल है.

Advertisement
Advertisement