विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में दर्शकों को इस साल नया अनुभव मिला जब टूर्नामेंट के 138 साल के इतिहास में पहली बार टेनिस फैन्स को इंग्लिश वाइन परोसी गई.
सोमवार से शुरू हुए विंबलडन में परोसने के लिए पूर्वी ससेक्स के बोनले एस्टेट की वाइट पिनोट ग्रिस 2014 को चुना गया है. खबरों के मुताबिक दो हफ्ते चलने वाली 2015 की प्रतियोगिता के दौरान इसे कैटरिंग सेंटर और गेस्ट एरिया में परोसा जाएगा.
प्रबंध निदेशक और बोनले वाइन एस्टेट के मुख्य वाइन निर्माता सैम लिंटर ने कहा, 'हमें गर्व है कि इस साल विंबल्डन में परोसने के लिए हमारी पिनोट ग्रिस को चुना गया है. यह अच्छा लग रहा है कि इंग्लिश वाइन परोसी जा रही है.' उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह दर्शाता है कि हाल के वर्षों में इंग्लिश वाइन की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा में कितना सुधार हुआ है.'
इनपुटः भाषा