scorecardresearch
 

अगले साल फरवरी में पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलेगा बांग्लादेश

पहली बार बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत में टेस्ट मैच खेलेगी. 2000 में टेस्ट स्टेटस हासिल करने के बाद पहली बार अगले साल फरवरी में बांग्लादेश की टीम भारत में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी.

Advertisement
X
टेस्ट दर्जा मिलने के 17 साल बाद भारत दौरे पर आएगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम
टेस्ट दर्जा मिलने के 17 साल बाद भारत दौरे पर आएगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Advertisement

पहली बार बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत में टेस्ट मैच खेलेगी. 2000 में टेस्ट स्टेटस हासिल करने के बाद पहली बार अगले साल फरवरी में बांग्लादेश की टीम भारत में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी.

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान में कहा, ‘भारत और बांग्लदेश के बीच ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच आठ से 12 फरवरी 2017 के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. यह बांग्लादेश का 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा.’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मैच से भारतीय घरेलू सत्र और महत्वपूर्ण बन जाएगा. उन्होंने कहा, ‘दुनिया का प्रमुख टेस्ट खेलने वाला देश होने के कारण बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक टेस्ट खेलने वाले देश को मौका दे. अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल के शुरू में ऐतिहासिक एक टेस्ट मैच की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है.’

Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि खिलाड़ी इस संक्षिप्त दौरे का लुत्फ उठाएंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटरों के लिए यह महत्वपूर्ण मैच होगा. भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने का हमारा लंबा इंतजार अब खत्म हो रहा है ओर यह जश्न मनाने का समय है.’

भारत-बांग्लादेश ने खेले हैं आठ टेस्ट
2000 में टेस्ट का दर्जा मिलने के बाद बांग्लादेश का सबसे पहले दौरा करने वाली टेस्ट टीम भारत की ही थी. भारत अब तक पांच बार बांग्लादेश का दौरा कर चुका है. इस दौरान दोनों देशों के बीच आठ टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से भारत ने छह में जीत दर्ज की जबकि शेष दो ड्रॉ रहे. यानी भारत में बांग्लादेश का यह पहला टेस्ट दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला 9वां टेस्ट मैच होगा.

Advertisement
Advertisement