युवराज सिंह, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू टीमों की कप्तानी सौंपी गई है. दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट पहली बार डे-नाइट फॉरमेट में और पिंक बॉल के साथ ग्रेटर नोएडा में 23 अगस्त से 14 सितंबर तक खेला जाएगा.
डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई का प्रयोग
देश में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कराने से पहले बीसीसीआई घरेलु क्रिकेट में ये प्रयोग करना चाहता था, जिसकी पहल इस टूर्नामेंट से होगी. फाइनल से पहले तीनों टीमें एक दूसरे से एक बार भिड़ेंगी. ये तीनों मैच चार दिन के होंगे जबकि फाइनल पांच दिन का होगा.
युवराज की टीम में युवा स्पिनर एम अश्विन को शामिल किया गया है, जबकि मोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा गौतम गंभीर की इंडिया ब्लू के लिए खेलेंगे. सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन में हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय भी शामिल हैं.