शुक्र है कि वर्ल्ड कप का आगाज और भारत का पहला मैच वीकेंड पर है. यानी आपको घर बैठे ये मैच टीवी पर लाइव देखने का मौका मिल सकता है. लेकिन अगर बदकिस्मती से टूर्नामेंट के अपने फेवरेट मैंच के दिन सुपरबिजी हो जाएं, या फिर दफ्तर के काम में मश्गूल हो जाएं, या फिर आपके पास टीवी ही ना हो तो आप क्या करेंगे?
एक नजर इन पांच खास एप्स पर डालिए जिनकी मदद से क्रिकेट वर्ल्ड कप को ट्रैक करना आसान हो सकता है.
स्टार स्पोर्ट्स
स्टार स्पोर्ट्स आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टर्नर है. यानी दूरदर्शन के अलावा स्टार
स्पोर्ट्स पर भी भारत के मैच देखने का मौका मिलेगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका मोबाइल एप अपने पास
रखें. स्टार स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके लिए आपको 120 रुपये बतौर
सब्सक्रिप्शन फी देनी होगी. इसके साथ ही मैच से जुड़े तमाम आंकड़ें और हाइलाइट्स भी मिलते रहेंगे.
ईएसपीएन क्रिकइंफो
क्रिकइंफो क्रिकेट कवरेज करने वाली सबसे पुरानी और दिलचस्प वेबसाइट है. इसके मोबाइल एप पर भी क्रिकेट वर्ल्ड
कप को फॉलो किया जा सकता है. स्कोर्स और रॉ स्टैट्स से लेकर टीम न्यूज से जुड़े तमाम अपडेट इस एप पर मिल
सकते हैं. इसके अलावा दुनियाभर के क्रिकेट आर्टिकलों का पता यहां मिल सकता है.
याहू क्रिकेट
इस एप में इंटरैक्टिव स्कोरकार्ड, नोटिफिकेशन, दूसरे वेबसाइट पर मौजूद क्रिकेट की खबरें मौजूद होती हैं. सबसे
मजेदार बात ये कि यह एप मुफ्त है. इस एप की सबसे खास बात ये है कि यह हर मैच का 'रियल टाइम' अपडेट देता
है. यानी अगर गेंद बाउंडरी के पार पहुंची, तो यह जानकारी भी आपको फौरन नोटिफिकेशन के तौर पर मिल जाएगी.
इसका मतलब टूर्नामेंट को फॉलो करने के लिए टीवी से हर वक्त चिपके रहना अनिवार्य नहीं है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015
इस एप को खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया गया है. क्रिकेट
के केयरटेकर यानी इंटरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सौजन्य से इसे बनाया गया है. स्कोर, बॉल टू बॉल
कवरेज और टीम न्यूज तो मिलेंगी ही. इसके अलावा आप इस एप पर अपनी पसंदीदा टीम को चुनेंगे, तो उस टीम से
जुड़ी तमाम खबरें अलग से मिलती रहेंगी. वर्ल्ड कप 2015 से जुड़े कई पोल भी इस एप के जरिए किए जाएंगे.
क्रिकबज
मैच से जुडी़ 'रियल टाइम' अपडेट और स्कोरकार्ड के अलावा इस एप पर क्रिकइंफो की तरह एक्सलुजिव क्रिकेट कमेंट्री
पढ़ने का का मौका मिलेगा. इसकी खास बात ये है कि आईओएस और एंडरॉयड के अलावा ये एप विंडोज फोन को भी
सपोर्ट करता है.