टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की सकारात्मक शुरुआत करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ पहले ड्रॉ अभ्यास मैच में संतोषजनक प्रदर्शन किया. कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों ने दूसरे और अंतिम दिन अर्धशतक लगाया. ग्लाइडरल स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत ने 91 ओवर में आठ विकेट पर 363 रन पर पारी घोषित की. इससे पहले मेजबान टीम 219 रन पर आउट हो गई थी.
वरुण एरोन की अगुवाई में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच का भारतीय बॉलर्स ने पहले दिन पूरा फायदा उठाया. उसके बाद दूसरे दिन हालात के अनुकूल खुद को ढालने की बल्लेबाजों की बारी थी. कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाये जबकि मुरली विजय ने 51 और चेतेश्वर पुजारा ने 55 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी 56 रन जोड़े. टीम इंडिया में पहली बार शामिल स्पिनर कर्ण शर्मा ने 55 रन बनाकर नाबाद रहे.
सुरेश रैना (44) और रोहित शर्मा (23) ने भी रन बनाये. खेल शुरू होने पर विजय और पुजारा क्रीज पर थे. दोनों ने काफी सहज होकर रन बनाये और दूसरे विकेट के लिये 85 रन जोड़े. दोनों अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गए.
अजिंक्य रहाणे (1) अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जो रन नहीं बना सके. उन्हें 16 बरस के सैम ग्रिमवेड ने आउट किया जबकि उनका कैच मिडआफ पर रियान कार्टर्स ने लपका. इसके बाद शर्मा क्रीज पर आये और कोहली के साथ 47 रन जोड़े. लंच के समय कोहली और रैना खेल रहे थे.
रैना धीमे गेंदबाजों के खिलाफ काफी आक्रामक खेल रहे थे. कोहली अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी रिटायर होने के मूड में नहीं थे और बल्लेबाजी करते रहे. लेकिन कुछ देर बाद मिडविकेट पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. आर अश्विन (6) ज्यादा देर टिक नहीं सके और आसान रिटर्न कैच देकर लौटे.
साहा और शर्मा ने हालांकि यह मौका नहीं गंवाया. शर्मा ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े.
मैच के पहले दिन कल आरोन ने तीन और भुवनेश्वर कुमार तथा मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिये थे. इसके बाद शिखर धवन (10) सस्ते में आउट हो गए थे. भारत ने एक विकेट पर 55 रन से आगे खेलना शुरू किया था.
भारत को दूसरा और आखिरी अभ्यास मैच शुक्रवार से खेलना है.