विश्व खिताब जीतने का इरादा लिए क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में सभी टीमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं. पूल-ए की दो टीमों स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. अफगानिस्तान ने इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. जानिए इस दिलचस्प मैच की 5 खास बातें.
1. अफगानिस्तान की क्रिकेट वर्ल्डकप में ये पहली
जीत है. स्कॉटलैंड के 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने ये जीत हासिल की
है.
2. वर्ल्ड कप में यह पांचवी बार है, जब नौवें विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए किसी टीम ने जीत हासिल की है.
इससे पहले 2007 में दो बार और 1987, 1975 में एक-एक बार नौवें विकेट पर बल्लेबाजी करने
वाली टीमों ने जीत हासिल की है.
3. अफगानिस्तान के बल्लेबाज समीउल्लाह शेनवरी ने इस मैच में बनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
बनाए. स्कॉटलैंड के लक्ष्य का पीछा करते हुए समीउल्लाह ने 96 रनों की पारी खेली. ये उनका
अधिकतम वनडे स्कोर है.
4. ये दूसरी बार है जब किसी वर्ल्डकप मैच के दौरान नौवे विकेट ने 100 से ज्यादा रन बनाए.
इससे पहले 1983 में भारत और जिम्बॉब्वे के बीच खेले मैच में नौवे विकेट पर बल्लेबाजी करते
हुए 100 से ज्यादा रन बने थे.
5. वर्ल्डकप क्रिकेट में स्कॉटलैंड ने पहली बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्कॉटलैंड ने 186 रन बनाए थे.