scorecardresearch
 

जानें श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और कैप्टन कोहली की पांच बातें

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया की कमान थामे विराट कोहली जो कि मौजूदा क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. लेकिन उनके सामने खड़ा सेनानायक भी कुछ कम नहीं है.

Advertisement
X
विराट कोहली और एंजेलो मैथ्यूज
विराट कोहली और एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया की कमान थामे विराट कोहली जो कि मौजूदा क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. लेकिन उनके सामने खड़ा सेनानायक भी कुछ कम नहीं है.

Advertisement

देखने वाली होगी काला और चीकू की टक्कर
कोहली पहली बार पूरी सीरीज में टीम की कमान थाम रहे हैं और प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनका अटैकिंग कैप्टन उन्हें जीत दिलाएगा. प्रशंसकों की दुआ और अपने बल्ले के दम पर कोहली लंका विजय के लिए निकल चुके हैं. अपनी शानदार लाइन लेंथ पर पड़ने वाली मीडियम पेस बॉलिंग के साथ ही ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं लंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हम आपको बताते हैं मैथ्यूज और कोहली की वो पांच बातें जो इन्हें एक दूसरे से जोड़ती या अलग करती हैं.

कोहली की पांच जानने लायक बातें
1- 5 नवंबर, 1988 को पैदा हुए कोहली को चीकू के उपनाम से भी जाना जाता है. चीकू दाहिने हाथ के बल्लेबाज और कामचलाऊ मीडियम पेसर भी हैं.
2- कई सालों तक टीम इंडिया की बैटिंग की जान बने रहे कोहली ने 09 दिसंबर 2014 को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी संभाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में. हालांकि टीम इंडिया ये मैच हार गई लेकिन कोहली ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक ठोंककर कप्तानी मिलने का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया.
3- कप्तान बनने के बाद से कोहली ने अब तक कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी नौ पारियों में उन्होंने 78.44 की धांसू औसत से 706 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और एक पचासा शामिल है.
4- बात अगर स्वभाव की करें तो कैप्टन कोहली आक्रामक हैं. वो मैदान पर अपने बल्ले के साथ ही अपने व्यवहार के जरिए भी विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखते हैं. यहां तक कि कोहली को कई बार अंपायर के फैसलों पर भी आपा खोते देखा गया है.
5- कोहली को मुंहफट और खिलाड़ियों के पक्ष और विपक्ष में बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है. जैसे हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर बोला था कि उन्हें टेस्ट में ज्यादा मौके नहीं मिले इसके साथ ही उन्होंने शर्मा को तीसरे नंबर पर उतारने के पीछे भी अपने तर्क रखे थे. यहां तक कि बांग्लादेश दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना भी की थी चीकू ने.

Advertisement

मैथ्यूज की पांच जानने योग्य बातें
1- दाएं हाथ के मीडियम पेसर और धांसू बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को उनके चाहने वाले 'काला' निकनेम से बुलाते हैं. मैथ्यूज 2 जून 1987 को पैदा हुए थे.
2- श्रीलंका के सबसे कम उम्र के कप्तान बने एंजेलो मैथ्यूज ने पहली बार 25 साल 279 दिन की उम्र में 8 मार्च 2013 को लंका दौरे पर आई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की थी. मैथ्यूज ने इस मैच में 65 रन बनाए.
3- कप्तानी मिलने के बाद से मैथ्यूज ने अब तक कुल 18 टेस्ट खेले हैं जिनकी 34 पारियों में उन्होंने 71.76 की जबरदस्त औसत से 1794 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है 160 रन. इसके अलावा मैथ्यूज ने इस दौरान 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
4- स्वभाव के मामले में मैथ्यूज कोहली से बिल्कुल अलग हैं. वो मैदान पर शांत रहते हुए अपने खेल से शोर मचाने में विश्वास रखते हैं.
5- लंकाई कप्तान मैथ्यूज इस तरह की बयानबाजी से बचते हैं. वो शांत रहकर अच्छा प्रदर्शन कर साथियों को प्रेरित करने में विश्वास रखते हैं.

Advertisement
Advertisement