scorecardresearch
 

पांच ऐसे स्कोरकार्ड, जो आपको चौंका देंगे

साल 2014 क्रिकेट के रिकॉर्डों के लिहाज से बेहद ही अहम रहा. कई ऐसे रिकॉर्ड बने जो बेहद ही चौंकाने वाले थे. एक नजर डालते हैं ऐसे ही पांच स्कोरकार्ड पर जिस पर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

साल 2014 क्रिकेट के रिकॉर्डों के लिहाज से बेहद ही अहम रहा. कई ऐसे रिकॉर्ड बने जो बेहद ही चौंकाने वाले थे. एक नजर डालते हैं ऐसे ही पांच स्कोरकार्ड पर जिस पर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में धोनी के 20 खास रेकॉर्ड

Advertisement

मैक्सवेल 127, विक्टोरिया 186
अप्रैल 2014 में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान विक्टोरिया बनाम न्यू साउथ वेल्स के मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 89 गेंदों में शतक जड़ा. इसमें कुछ भी अजूबा नहीं था, मैक्सवेल हमेशा इतनी ही तेजी से रन बनाते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग था, मैक्सवेल 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. टीम के टॉप 7 बल्लेबाजों का स्कोर कुछ ऐसा था... 0, 0, 0, 0, 1, 9, 0. टीम मात्र 9 रन के स्कोर पर 6 विकेट खो चुकी थी. मैक्सवेल ने 127 रन बनाए और विक्टोरिया ने 186.

77/6 से 675/ 9 (पारी घोषित)
शुरुआती झटकों से उबरते हुए कई बार टीम अच्छा स्कोर बना लेती हैं, लेकिन बांग्लादेश नेशनल क्रिकेट लीग में अप्रैल 12 को जो हुआ उसे चमत्कार ही कहा जाएगा. चटगांव डिविजन के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच के पहले दिन राजशाही डिविजन टीम लंच तक के खेल में मुश्किल में थी, स्कोर था 6 विकेट पर 77 रन. लेकिन लंच के बाद के खेल में सबकुछ बदल गया. पहले ऑलराउंडर फरहाद रेजा और 8 वें नंबर के बल्लेबाज संजामुल इस्लाम ने सातवें विकेट के लिए 347 रन जोडे. इसके बाद मुख्तार अली ने पारी में रिकॉर्ड 16 छक्के जड़कर अपनी टीम को एक विशालकाय स्कोर तक पहुंचा दिया. रेजा 259, संजामुल 172 और मुख्तार के 168 के बूते राजशाही डिविजन ने 675/ 9 पर पारी घोषित की. चटगांव यह मैच 403 रनों से हार गया.

Advertisement

सिर्फ 69 रनों की चुनौती दी फिर भी जीत गए
प्रोफेशनल क्रिकेट लीग के तहत प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए एक फर्स्ट क्लास मैच में पहले तीन दिन तक गयाना की टीम बारबडोस पर पूरी तरह से हावी थी. पहली पारी में गयाना के 261 रन के जवाब में बारबडोस की टीम 101 पर ढेर हो गई. फॉलोऑन करने के बाद गयाना ने जीत के लिए सिर्फ 69 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन चौथे दिन के पिच पर गयाना टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. ड्वेन स्मिथ ने पांच विकेट झटकर गयाना को 66 रन पर ढेर कर दिया.

54 पर ऑलआउट? परेशान मत होइए
पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट के एक मुकाबले में इस्लामाबाद लियोपार्ड्स टीम पहली पारी में मुल्तान टाइगर्स के खिलाफ 54 रन ऑलआउट हो गई. टीम के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त रन (18) के रूप में रहा. इसके बावजूद लियोपार्ड्स ने सिर्फ 67 रनों का लीड दिया, पर दूसरी पारी में एक वक्त पर लियोपार्ड्स की बल्लेबाजी फिर से मुश्किल में फंस गई. इसके बावजूद वह 303 रनों से जीते. इस जीत के पीछे इमाद वसीम और फैजान रियाज के 323 रनों की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई. वसीम के 207 और रियाज के 158 रनों के बूते लियोपार्ड्स ने 575 रन बनाए. इसके बाद जोहेब अहमद ने 6 विकेट झटककर लियोपार्ड्स को आसान जीत दे दी.

Advertisement

कम स्कोर वाला थ्रिलर
श्रीलंका के प्रीमियर लीग प्लेट चैंपियनशिप में बडुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब और ब्लूमफील्ड क्रिकेट व एथलेटिक क्लब के बीच खेल गए मुकाबले में चार पारियों में कुल 548 रन ही बने. इस मैच का स्कोरकार्ड बेहद ही अद्भुत था. ब्लूमफील्ड पहले 100 रन पर ढेर हो गई इसके जवाब में बडुरेलिया टीम सिर्फ 98 रन बना सकी. दूसरी पारी में भी ब्लूमफील्ड ने सिर्फ 175 रन बनाए और जवाब में बडुरेलिया ने भी इतने ही रन बनाए. नतीजतन बडुरेलिया टीम 2 रनों से हार गई. मात्र 150 ओवर में खत्म हो गए इस फर्स्ट क्लास मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे थे.

(ये आंकड़ें क्रिकइंफो की वेबसाइट से लिए गए हैं)

Advertisement
Advertisement