scorecardresearch
 

Ind vs Eng: पंत की बल्लेबाजी पर फिदा हुए अंग्रेज, फ्लिंटॉफ बोले- Wow

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. पंत ने 118 गेंदों में 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ऋषभ पंत की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक
  • पंत की पारी से भारत मजबूत स्थित में
  • पंत के ताबड़तोड़ शतक की जमकर हो रही तारीफ

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. पंत ने 118 गेंदों में 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी पंत ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. ऋषभ पंत की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है. इस धमाकेदारी पारी की सराहना भारत ही नहीं इंग्लैंड के भी क्रिकेटर कर रहे हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने पंत के उस शॉट को ट्वीट किया है, जो उन्होंने दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर मारा था. बता दें कि पंत ने एंडरसन की गेंद पर शानदार रिवर्स स्वीप लगाया था. फ्लिंटॉफ ने उनके इस शॉट का वीडियो शेयर किया है और लिखा कि Wow.

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पंत की बल्लेबाजी की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाजी की जाती है. अपने डिफेंस पर विश्वास करो और सही समय पर अटैक करो.

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने ट्वीट किया कि मैच जिताने वाली पारी. पंत का शानदार शतक. बेल ने लिखा कि पंत ने शानदार शॉट लगाए. 

Advertisement

ऋषभ पंत की बैटिंग देख क्रिकेट फैन्स भी हैरान रह गए. ट्विटर पर ऋषभ पंत के नाम से तमाम फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कोई वीरेंद्र सहवाग से उनकी तुलना करने लगा तो कोई ऋषभ को हीरो कहने लगा. एक यूजर ने कहा कि ऋषभ पंत टेस्ट में टी-20 का मजा दे रहे हैं. 

बता दें कि अहमदाबाद में जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पंत ने तूफानी शतक जड़ा. उनके टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक है. हालांकि वो शतक जड़ते ही आउट हो गए.

ऋषभ पंत का ये शतक उस समय आया जब भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था. सातवें विकट के लिए ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने शतकीय साझेदारी की. पंत ने 115 गेंदों में शतक जड़ा. वह 118 गेंदों में 101  बनाकर आउट हुए. 


 

Advertisement
Advertisement