scorecardresearch
 

शारापोवा कांड के बाद ICC भी वर्ल्ड टी20 के दौरान क्रिकेटर्स के डोप टेस्ट कराएगा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अन्य टूर्नामेंट की ही तरह भारत में चल रहे वर्ल्ड ट्वेंटी20 चैंपियनशिप के दौरान भी डोप टेस्ट कराएगा. टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अन्य टूर्नामेंट की ही तरह भारत में चल रहे वर्ल्ड ट्वेंटी20 चैंपियनशिप के दौरान भी डोप टेस्ट कराएगा. टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर ने यह जानकारी दी. हालांकि श्रीधर ने यह स्पष्ट किया कि यह कदम शारापोवा कांड के कारण नहीं उठाया जा रहा है.

Advertisement

श्रीधर ने कहा, ‘डोप टेस्ट लंबे समय से आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं. सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में डोप टेस्ट होते हैं और यह कोई नई चीज नहीं है.’

श्रीधर ने स्पष्ट किया कि हाल में खेल जगत को झकझोरने वाले डोपिंग प्रकरणों के कारण आईसीसी ने यह कदम नहीं उठाया बल्कि 2011 से ही डोप टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि डोप टेस्ट में विफल रहने के कारण ऐसा किया जा रहा है क्योंकि ऐसा लंबे समय से किया जा रहा है.’

श्रीधर ने कहा, ‘आईसीसी टूर्नामेंट्स में 2011 से डोप टेस्ट हो रहा है. उनकी (अन्य खेलों की) अपनी डोपिंग रोधी एजेंसी है लेकिन आईसीसी वाडा का हिस्सा नहीं है और क्रिकेटरों ने रहने के स्थान संबंधी नियम पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.’

Advertisement

श्रीधर ने बताया कि 2012 में श्रीलंका में वर्ल्ड टी20 के दौरान भी भारतीय टीम का डोप टेस्ट हुआ था.

Advertisement
Advertisement