scorecardresearch
 

वर्ल्डकप 2015: सट्टेबाजों के लिए भारत-पाक मैच फाइनल जैसा!

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भले 29 मार्च को हो, मगर सट्टेबाजों के लिए तो फाइनल मैच रविवार को ही है. क्योंकि भिड़ंत भी दो खास देशों, भारत और पाकिस्तान के बीच में होनी है. हालांकि सट्टेबाजी गैरकानूनी है फिर भी इसे अभी तक इसे पूरी तरह से रोका नही जा सका है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भले 29 मार्च को हो, मगर सट्टेबाजों के लिए तो फाइनल मैच रविवार को ही है. क्योंकि भिड़ंत भी दो खास देशों, भारत और पाकिस्तान के बीच में होनी है.

Advertisement

मजेदार बात यह है कि वर्ल्ड कप में अब तक भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान को हराया है. दोनों देश के बीच होने वाले मैचों को क्रिकेट की दुनिया के सबसे रोमांचक मैचों में गिना जाता है. रविवार को होनेवाली भिडंत को क्रिकेट के सुपर संडे के तौर पर देखा जा रहा है. अंग्रेजी अखबार 'द इकनॉमिक टाइम्स' में छपी खबर के अनुसार, दिल्ली में रहने वाले एक सट्टेबाज ने बताया कि 15 फरवरी को होने वाला मैच सट्टे्बाजों के लिए फाइनल मैच से कम नहीं है.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड को देखते हुए इस मैच के लिए सट्टेबाजों ने भारत पर ज्यादा दांव लगाया है. भारत पर 1 रुपये का रेट लगाया गया है. इसका मतलब है कि अगर कोई भारत की जीत पर 1 रुपया लगाता है तो भारत की जीत पर उसे 2 रुपये मिलेंगे. पाकिस्तान के लिए सट्टा बाजार ने 1 रुपये 50 पैसे का भाव लगाया है.

Advertisement
Advertisement