स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की सूची में शामिल एकमात्र क्रिकेटर हैं. उनकी कुल वार्षिक कमाई 26 मिलियन डॉलर (196 करोड़ रुपये) है. भारतीय कप्तान ने इस सूची में जोरदार छलांग लगाई है. वह 66वें स्थान पर हैं, जबकि पिछले साल 100वें स्थान पर थे.
31 साल के विराट कोहली ने ने 12 महीने में अपनी कुल कमाई (26 मिलियन डॉलर) में ‘ब्रांड एंडोर्समेंट’ के जरिए 24 मिलियन डॉलर हासिल किए, जबकि सैलरी और जीत से उनके हिस्से 2 मिलियन डॉलर आए. पिछली बार विराट कोहली ने कुल 25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाली लिस्ट की बात करें, तो विराट कोहली 2018 में 83वें स्थान पर थे, लेकिन अगले साल 2019 में वह 100वें पायदान पर फिसल गए थे. और अब इस साल 2020 में कोहली 66वें स्थान पर आ गए.
उधर, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शुक्रवार को जारी वार्षिक फोर्ब्स की सूची में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी शीर्ष से तीसरे स्थान पर खिसक आए हैं.
Introducing: The World's Highest-Paid Athletes 2020 https://t.co/qXM8hjcpSS pic.twitter.com/ODEfIoleRK
— Forbes (@Forbes) May 29, 2020
रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब के मालिक स्विस स्टार फेडरर ने 12 महीने में 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपये) अर्जित किए, जिसमें उन्होंने 100 मिलियन डॉलर ‘ब्रांड एंडोर्समेंट’ के जरिए हासिल किए.
इसके साथ ही 38 साल के फेडरर ने फोर्ब्स की लिस्ट में चार स्थानों की छलाग लगाई है. टेनिस की बात करें, तो सर्वाधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में वह शीर्ष पर रहने वाले पहले खिलाड़ी बने.
Roger Federer takes the top spot for the first time, with $106 million of pre-tax earnings pic.twitter.com/5rzcMwyEJO
— Forbes (@Forbes) May 29, 2020
फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (105 मिलियन डॉलर), मेसी (104 मिलियन डॉलर), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) शीर्ष पांच में हैं.
टॉप-10 लिस्ट -
1. रोजर फेडरर (टेनिस): $106.3 मिलियन
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल): $ 105 मिलियन
3. लियोनेल मेसी (फुटबॉल): $ 104 मिलियन
4. नेमार (फुटबॉल): $ 95.5 मिलियन
5. लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल): $ 88.2 मिलियन
6. स्टीफन करी (बास्केटबॉल): $ 74.4 मिलियन
7. केविन डुरंट (बास्केटबॉल): $ 63.9 मिलियन
8. टाइगर वुड्स (गोल्फ): $ 62.3 मिलियन
9. किर्क कजिंस (फुटबॉल): $ 60.5 मिलियन
10. कार्सन वेंट्ज (फुटबॉल): $ 59.1 मिलियन