scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा, 20 साल का रहा करियर

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 37 साल के व्हाइट ने सीमित ओवरों के सात मैचों में अपनी टीम की कप्तानी भी की.

Advertisement
X
Cameron White (Getty)
Cameron White (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर व्हाइट ने लिया संन्यास
  • सीमित ओवरों के 7 मैचों में संभाली थी AUS की कप्तानी
  • बोले- निश्चित तौर पर खेलना बंद कर दिया है, यह पक्का है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर कैमरन व्हाइट ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2000/01 में पदार्पण किया, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2005 में डेब्यू किया था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 37 साल के व्हाइट ने सीमित ओवरों के सात मैचों में अपनी टीम की कप्तानी भी की. उन्होंने कहा कि वह अब कोचिंग पर ध्यान देंगे.

व्हाइट ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘मैंने निश्चित तौर पर खेलना बंद कर दिया है. यह पक्का है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा स्ट्राइकर्स के साथ एक साल का अनुबंध था. मैं पिछले साल उनके लिए कुछ मैचों में ही खेला और फिर से करार हासिल करने के लिए मुझे उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी.’

ये भी पढ़ें ... IPL: धोनी की अगुवाई में UAE रवाना हुई CSK टीम, नजरें खिताबी चौके पर

व्हाइट ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत संतुष्ट हूं. मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में मेरा समय समाप्त हो चुका है और अब मैं कोचिंग पर ध्यान देने के लिए तैयार हूं.’ व्हाइट अभी विक्टोरिया की अंडर-19 टीम को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement