भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज 2020-21 में 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. साल 2021 के शुरुआती दो टेस्ट भारतीय टीम ने इसी सीरीज के तहत खेले थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मैच में शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा किया था. बड़ी बात यह थी कि चोट के चलते बड़ी खिलाड़ी बाहर थे और नेट बॉलर्स के साथ ही भारतीय टीम ने यह गाबा में खेला गया एतिहासिक टेस्ट जीत लिया था.
पूरे एक साल बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन ने इसे बेहद शर्मनाक हार बताया. उन्होंने कहा कि तब भारत की बी टीम से हारकर एक बड़ा सबक मिला था. कोच जस्टिन लेंगर समेत अनुभवी खिलाड़ियों को सोचने पर मजबूर किया था. यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत तैयारी की और टी20 वर्ल्ड कप जीता. अब इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी अपने नाम कर ली.
भारत से मिली हार ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा
बुकानन ने टेलीग्राफ से कहा कि इसमे कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम के खिलाफ मिली घर में करारी हार ने टीम को काफी चोट पहुंचाई थी. टीम के घमंड (egos) को भी तोड़ा. इस हार के बाद कई खिलाड़ियों और स्टाफ की टीम में जगह भी खतरे में आ गई थी. हालांकि, यहां से टीम ने समय लिया और दर्दनाक सबक भी सीखा. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोच जस्टिन लेंगर से भी बात की और उन्होंने बताया था कि वे एशेज सीरीज के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. यह उन्होंने दिखा दिया और सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
टीम इंडिया ने 2-1 से करारी शिकस्त दी थी
दरअसल, टीम इंडिया ने 2020 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. तब भारतीय टीम को कोरोना महामारी के चलते सख्त क्वारनटीन में भी रहना पड़ा था. इसी दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था. आखिरी टेस्ट 15 जनवरी 2021 को ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था. यहां ऑस्ट्रेलिया टीम करीब 32 साल से नहीं हारी थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने शिकस्त दी थी. इस मैच में टीम इंडिया नेट बॉलर्स के साथ मैदान में उतरी थी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह समेत कई गेंदबाज चोटिल थे.