scorecardresearch
 

'सलाम क्रिकेट' में सौरव और इंजमाम ने माना, भारत-पाक के बीच क्रिकेट न होना ज्यादती

आजतक पर आगामी विश्व टी20 कप को लेकर क्रिकेट पर चल रहे कॉन्क्लेव 'सलाम क्रिकेट' में भारत और पाकिस्तान के दो सबसे बड़े कप्तान रहे सौरव गांगुली और इंजमाम उल हक भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को सबसे शानदार बताया.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

Advertisement

वर्ल्ड T20 पर आज तक की खास पेशकश में भारत और पाकिस्तान के दो सबसे बड़े कप्तान रहे सौरव गांगुली और इंजमाम उल हक ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को सबसे शानदार बताते हुए कहा कि भारत-पाक के बीच मैच होना चाहिए. क्रिकेट जगत के दो दिग्गज कप्तानों ने दोनों ही टीमों पर अपनी राय रखी और मैच के दौरान कुछ यादगार पलों की चर्चा भी की.


सौरव के मुताबिक पहले से कमजोर हुई PAK की बल्लेबाजी

1. भारत वर्ल्ड T-20 जीत सकता है.
2. भारत के पास वर्ल्ड T-20 जीतने वाली टीम मौजूद है.
3. एशिया कप में टीम इंडिया ने अपनी छवि बदली है.
4. इंजमाम कभी आउट फॉर्म नहीं रहते थे.
5. पाकिस्तान का दौरा सबसे अच्छा विदेश दौरा रहा.
6. पाकिस्तान में मैच, पिच सबकुछ शानदार
7. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए.
8. पाक टीम में पहले एक से बढ़कर एक बल्लेबाज थे.
9. पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पहले से कमजोर हुई है.
10. इंजमाम को पाकिस्तान टीम का कोच बनना चाहिए.
11. सहवाग से बड़ा ओपनर टीम इंडिया को कभी नहीं मिला.

Advertisement

इंजमाम ने भी माना हार के चलते PAK टीम पर है दबाव
1. पाकिस्तान की टीम भारत जरूर आएगी और मैच खेलेगी.
2. भारत-पाकिस्तान मैच में लोगों को मजा आता है, खिलाड़ियों पर तनाव रहता है.
3. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट दुनिया में सबसे शानदार है.
4. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट एशेज से भी बेहतर है.
5. पाकिस्तान टीम में सुधार होना चाहिए.
6. भारत से 2003 में हारने का आज भी दुख है.
7. शानदार टीम के बावजूद हम भारत से हारे थे.
8. सहवाग को रोकना बहुत मुश्किल होता था.
9. सबसे अनुभवी कप्तान धोनी हर तरह के मैच फॉर्मेट में फिट रहते हैं.
10. टीम इंडिया अच्छी क्रिकेट खेल रही है.
11. हार के चलते पाकिस्तान की टीम पर बहुत दबाव है.

Advertisement
Advertisement