scorecardresearch
 

Virat Kohli, Leader: कप्तान नहीं अब 'लीडर', कोहली के बयान के मायने क्या, कैसा होगा रोल?

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में एक नए रोल में नजर आने वाले हैं. उन्होंने यह साफ संकेत दिए हैं कि वह अब 'लीडर'की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब एक नई भूमिका में दिखेंगे कोहली
  • बातचीत के दौरान दिए संकेत

सितंबर 2021 से जनवरी 2022 तक भारतीय क्रिकेट की तस्वीर काफी हद तक बदली हुई नजर आ रही है. नया साल आते-आते टीम इंडिया नए कोच और कप्तान की ओर निहार रही थी. रवि शास्त्री के कोच पद से इस्तीफे के बाद बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को कोच नियुक्त किया, कोच के साथ-साथ टीम इंडिया को नया कप्तान भी मिला.

Advertisement

विराट कोहली के हटने के बाद टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया और टीम को नए कप्तान की तलाश जारी है. 

अब विराट लीडर की भूमिका में 

कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद विराट कोहली ने लंबे समय बाद अपनी टिप्पणी की. उन्होंने भारतीय टीम में अपना रोल निर्धारित कर लिया है. विराट कोहली ने एक बातचीत के दौरान कहा कि एक लीडर होने के लिए आपको कप्तान होने की जरूरत नहीं है.

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसा नहीं था कि वह लीडर नहीं थे. आपको हमेशा उनके इनपुट की जरूरत रहती थी. विराट कोहली ने अपने इस बयान से यह साफ कर दिया है कि टीम को उनकी अभी भी जरूरत पड़ेगी और वह अपने योगदान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. 

Advertisement

धोनी ने बखूबी निभाया है यह रोल

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम की कमान छोड़ने के बाद भी टीम मीटिंग में लगातार अपने इनपुट देते रहे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की सफलता का श्रेय धोनी को भी दिया जाता है. विराट ने अपने बयान से लगभग यह साफ कर दिया है कि वह खुद को धोनी के उस रोल में मानते हैं. विराट के पास एक लंबा अनुभव है, वह इतने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले कुछ चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में है.

भारतीय टीम को नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है, ऐसे में विराट बिना किसी अतिरिक्त दबाव के बतौर बल्लेबाज और उनके मुताबिक एक 'लीडर' वाली भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस वक्त भारतीय टीम के कोर ग्रुप में कप्तानी का अनुभव रखने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं, अगर सबके बीच एक बेहतर सामंजस्य बैठ गया तो टीम इंडिया जल्द ही नई ऊंचाई को छूती हुई नजर आएगी. 

पूर्व कप्तान विराट कोहली का रोल इस टीम इंडिया में हमेशा से अहम रहा है, विराट बतौर बल्लेबाज दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, उनके फैंस को लंबे समय से एक शतक का इंतजार है. विराट से जल्द ही उस सूखे को खत्म करने की भी उम्मीद रहेगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement