डीडीसीए में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली विधानसभा में स्पेशल जांच समिति की बैठक हुई जिसमे सांसद कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी समिति के सामने पेश हुए. ये समिति दिल्ली विधानसभा द्वारा बनाई गई है. जो डीडीसीए में हुए कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.
कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी ने अपने बयान दर्ज कराए
इसमें सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी ने अपने बयान दर्ज कराए. साथ ही समिति से मांग की इस पुरे मामले को लेकर दिल्ली सरकार एफआइआर दर्ज कराए. साथ ही दिल्ली पुलिस और सीबीआई पर भी सवाल उठाए. इस समिति की खास बात ये रही कि पहली बार किसी समिति की बैठक और होने वाले सवाल जवाब को मीडिया के लिए लाइव रखा गया.
समिति मार्च में रिपोर्ट देगी
ये 10 सदस्यीय समिति है जो कि अपनी रिपोर्ट मार्च में होने वाले दिल्ली विधानसभा में देगी. वहीं विपक्ष इस समिति पर ही सवाल उठा रहा है बीजेपी ने इस समिति को धोखा करार दिया और कहा विधानसभा को इस तरह की कोई समिति बनाने का अधिकार नहीं है और अगर इनके पास कोई सबूत है तो वो अदालत में पेश क्यों नहीं करते. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित डीडीसीए अनियमित्तत को मानहानि का मुकदमा भी किया गया है.