श्रीलंका क्रिकेट (SLC) जल्द ही लसिथ मलिंगा को आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बतौर गेंदबाजी कोच नियुक्त कर सकता है. श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. श्रीलंका को अगले महीने 11 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद श्रीलंका फरवरी के अंत में 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए भारत का दौरा भी करेगी.
कमेटी के सुझाव के बाद हुआ निर्णय
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बॉलिंग कोच नियुक्त करना लगभग तय कर लिया है. बोर्ड ने यह फैसला हाई-प्रोफाइल क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के प्रस्ताव के बाद लिया है. 38 साल के मलिंगा के श्रीलंका टीम के साथ जुड़ेन का काफी फायदा होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम को 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है, जिसकी तैयारी के लिए मलिंगा श्रीलंका के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.
हालांकि मलिंगा पर खेल के दिनों में ड्रेसिंग रूम में उनके बर्ताव को लेकर हमेशा सवाल खड़े हुए थे. इसी को लेकर बोर्ड के कुछ लोग भी इस फैसले का विरोध करते नजर आ रहे हैं. मलिंगा के नेतृत्व में श्रीलंका ने 2014 में टी-20 विश्व कप जीता था. हाल ही में श्रीलंका के कुछ युवा खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है.
तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 226 वनडे और 84 टी-2 मुकाबले खेले हैं. मलिंगा को सीमित ओवरों की क्रिकेट में खतरनाक गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है. मलिंगा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 101 विकेट, वनडे में 338 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 107 विकेट हैं. .