Virat vs BCCI: स्टार बल्लेबाज और मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद से टीम इंडिया में बवाल अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली के एक बयान से विवाद और बढ़ गया है.
वनडे कप्तानी छीनी जाने के बाद भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने विराट कोहली से टी-20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया था लेकिन वह नहीं माने, जिसकी वजह से वनडे की कप्तानी भी वापस लेनी पड़ी. इस बात के जवाब में कोहली ने कहा कि उन्हें कभी कप्तानी छोड़ने से मना नहीं किया गया.
इन दो अलग-अलग बयानों के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ कई पूर्व खिलाड़ी भी अपनी हैरानी जता रहे हैं. 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली से मांग करते हुए कहा कि उन्हें सामने आकर सारी बात को साफ करना चाहिए.
मदनलाल ने कहा , 'मुझे लगता है कि यह पूरा मसला और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था, यह बिल्कुल भी विवाद का विषय नहीं है. लेकिन सौरव गांगुली को बतौर बोर्ड अध्यक्ष सामने आकर सारी बातों साफ करनी चाहिए'.
विराट कोहली से की ये अपील
पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने विराट कोहली से भी अनुरोध किया कि उन्हें भी मैनेजमेंट के साथ हुए विवाद को खत्म करना चाहिए. मदनलाल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को कप्तानी वापस लेने से पहले जानकारी दी थी या नहीं. वहीं बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार इस मसले पर कह रहें हैं कि बोर्ड इसे अपने हिसाब से संभालेगा.
इस पूरे विवाद से दूर नए वनडे कप्तान NCA में अपनी वापसी की तैयारी पर जुटे हुए हैं. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में इंजरी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर हैं. इसके पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की भी खबरें आ रही थी.