scorecardresearch
 

जब सचिन ने मानी.. एक वेटर की बात... !

सचिन ने कहा कि मैं इस बात को जानता था लेकिन इसका फैसला मैंने नहीं किया, लेकिन फिर मेरे एल्बो पर बैट लगा तो यह दिल दुखाने वाला था, तब मैंने उसे दोबारा से डिजाइन करवाया.

Advertisement
X
सचिन का खुलासा...
सचिन का खुलासा...

Advertisement

महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए एक वेटर की सलाह मानी थी. एक निजी चैनल के अनुसार सचिन बोले कि अगर आप खुले दिमाग के हो, तो काफी चीजें बदल सकती हैं. चेन्नई में एक वेटर ने मेरे पास आकर कहा कि अगर आप बुरा ना मानें तो एक बात कहूं, तो मैंने कहा बोलों, तो उसने कहा कि मेरा एल्बो गॉर्ड मेरे बल्ले का हिलना-डुलना रोकता है और यह बात बिल्कुल सही थी.

सचिन ने कहा कि मैं इस बात को जानता था लेकिन इसका फैसला मैंने नहीं किया, लेकिन फिर मेरे एल्बो पर बैट लगा तो यह दिल दुखाने वाला था, तब मैंने उसे दोबारा से डिजाइन करवाया.

गौरतलब है कि करियर के शुरुआती दौर में सचिन एल्बो गार्ड नहीं पहनते थे लेकिन कुछ वर्षों बाद वे इसे पहनने लगे थे. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी उछाल वाली पिचों पर सचिन ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया था, चेन्नई के रेस्टोरेन्ट में वेटर से मिली सलाह को गंभीरता से लेते हुए लिटिल मास्टर ने अपने एल्बो गार्ड को फिर से डिजाइन करवाया ताकि वे फ्री होकर बल्लेबाजी कर सकें.

Advertisement

अपने करियर में सचिन कोहनी की चोट से कई बार परेशान हुए हैं, उन्होंने इसके कुछ ऑपरेशन भी करवाए. महान खिलाड़ी का एक वेटर की सलाह मानना चौंकाने वाला है.

...जब बुमराह ने दिलाई 24 साल पहले सचिन के रोंगटे खड़े करने वाले ओवर की याद

Live TV

Advertisement
Advertisement