पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट कप्तान सनथ जयसूर्या ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल का दौरा करके बीते साल 16 दिसंबर को आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
पेशावर हमला बहुत वीभत्स था
इसके बाद वह आर्मी कोर मुख्यालय में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हिदायत उर रहमान से भी मिले. पेशावर हमले को पाकिस्तान के इतिहास में सबसे वीभत्स हमला माना जाता है जिसमें आतंकियों ने 140 से अधिक स्कूली बच्चों और 10 अन्य लोगों की हत्या कर दी थी.
बताया भावुक दिन
जयसूर्या ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल का दौरा किया. 100 से अधिक मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी जो पाकिस्तान के इतिहास के सबसे भीषण आतंकी हमले का शिकार बने. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरे लिए भावुक दिन.'
Visit to Army Public school in Peshawar! To pay my respects to the more than 100 children who were innocent victims of...
Posted by Sanath Jayasuriya on Friday, July 31, 2015