scorecardresearch
 

Will Smith-Kevin Pietersen: केविन पीटरसन ने कसा विल स्मिथ पर तंज, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने विल स्मिथ के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच हुए विवाद में भी तंज कसा.

Advertisement
X
Kevin Pietersen (Twitter)
Kevin Pietersen (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विल स्मिथ के साथ केविन पीटरसन ने साझा की तस्वीर
  • साथ ही थप्पड़ कांड पर कसा तंज

हाल ही में खत्म हुए ऑस्कर समारोह में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद काफी चर्चा में रहे थे. हर तरफ विल स्मिथ के व्यवहार को लेकर बहस छिड़ी हुई थी. अभी भी विल स्मिथ और क्रिस रॉक का मुद्दा काफी गरम है और कई लोग सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने विल स्मिथ के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा करते हुए पूरे मुद्दे पर तंज कसा है. 

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मशहूर एक्टर विल स्मिथ के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते एक तंजा कसा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आप सिर्फ इन्हें हंसाने के लिए कोशिशें करते रहो बाकी सब बढ़िया हो जाएगा.' केविन पीटरसन ने अपने मेलबर्न स्टार्स के दिनों की तस्वीर को साझा किया है, जब वह बिग बैश लीग में एक मुकाबले के दौरान विल स्मिथ से मिले थे. पीटरसन साल 2015 से 2017 तक बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा थे. 

दरअसल हाल ही में खत्म हुए ऑस्कर सम्मान समारोह में होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर उनके गंजेपन का मजाक किया, जिसके बाद विल स्मिथ को वह मजाक पसंद नहीं आया, क्योंकी उनकी पत्नी गंजेपन की बीमारी Alopecia से जूझ रही हैं.

Advertisement

विल स्मिथ खुद को रोक नहीं पाए और वह अपनी कुर्सी से उठकर क्रिस रॉक की तरफ बढ़े और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और दोबारा ऐसा मजाक करने से मना करने से मना किया. 

इस वाकये के बाद एक्टर विल स्मिथ की काफी आलोचना भी हुई, वहीं कुछ लोग उनकी पत्नी की बीमारी की वजह से विल स्मिथ का समर्थन करते हुए भी नजर आए थे. केविन पीटरसन ने अपनी यह तस्वीर साझा करके एक बार फिर से सोशल मीडिया में अपने व्यंग्य से अपनी बात सामने रखी है. 

 

Advertisement
Advertisement