scorecardresearch
 

इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में क्रिकेट खेलने वाले क्लोज का निधन

इंग्लैंड के लिए मात्र 18 साल और 149 दिनों की उम्र में टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर और पूर्व कप्तान डेनिस ब्रायन क्लोज का निधन हो गया है. यह रिकॉर्ड 1949 में बना था जो आज भी कायम है.

Advertisement
X
ब्रायन क्लोज
ब्रायन क्लोज

इंग्लैंड के लिए मात्र 18 साल और 149 दिनों की उम्र में टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर और पूर्व कप्तान डेनिस ब्रायन क्लोज का निधन हो गया है. यह रिकॉर्ड 1949 में बना था जो आज भी कायम है. 84 वर्षीय क्लोज ने रविवार को ब्रेडफोर्ड स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.

अपने समय के माहिर हरफनमौला खिलाड़ी क्लोज यॉर्कशायर और समरसेट काउंटी क्लबों के कप्तान रहे. उन्हें मैदान में उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता था और यही कारण है कि 1976 में 45 साल की उम्र में वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement

क्लोज ने अपने क्रिकेट करियर में 22 टेस्ट मैच खेले जिनमें से सात में कप्तानी भी की. वह चार चैम्पियनशिप खिताबों में यॉर्कशायर के कप्तान भी रहे. क्लोज ने 22 टेस्ट मैचों में 25.34 की औसत और चार अर्धशतकों की बदौलत 887 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा.

क्लोज ने बतौर बल्लेबाज प्रथम श्रेणी करियर में करीब 35,000 रन बनाए, जिनमें 52 शतक और 171 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,168 विकेट भी लिए.

यॉर्कशायर ने सोमवार को एक बयान जारी कर क्लोज के निधन की पुष्टि की और साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बयान में कहा गया, ‘यार्कशायर अपने तथा इंग्लैंड के महानतम कप्तानों में से एक और इस खेल के सबसे बहादुर खिलाड़ियों में से एक क्लोज के निधन पर शोकाकुल है.’

Advertisement
Advertisement