scorecardresearch
 

Ravi Shastri vs Ashwin: 'कोच का काम मक्खन लगाना नहीं', शास्त्री-अश्विन की बहस में पूर्व सेलेक्टर की एंट्री

रविचंद्रन अश्विन के हालिया इंटरव्यू में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को लेकर किए गए खुलासों से बवाल मच गया था. अश्विन ने कहा था कि कैसे शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशी जमीं पर भारत का नंबर वन स्पिनर बताया था. शास्त्री के इस बयान पर अश्विन ने महसूस किया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया.

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin (getty)
Ravichandran Ashwin (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अश्विन-शास्त्री मामले में सरनदीप सिंह की एंट्री
  • सरनदीप ने किया पूर्व हेड कोच के बयान का बचाव

Ravi Shastri vs Ashwin: रविचंद्रन अश्विन के हालिया इंटरव्यू में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को लेकर किए गए खुलासों से बवाल मच गया था. अश्विन ने कहा था कि कैसे शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशी जमीं पर भारत का नंबर वन स्पिनर बताया था. रवि शास्त्री के इस बयान पर अश्विन ने महसूस किया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया.

Advertisement

इस मसले पर रवि शास्त्री ने भी चंद दिनों पहले बयान दिया था. शास्त्री ने कहा था कि उनका काम मक्खन लगाना नहीं है. यदि अश्विन को ठेस पहुंची है तो यह खुशी की बात है. अब भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह भी बहस में कूद पड़े हैं. सरनदीप ने शास्त्री का पक्ष लेते हुए कहा कि अश्विन ने टिप्पणियों को गलत तरीके से लिया. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए सिंह ने कहा कि वह 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में यूनिट के साथ मौजूद थे.

सरनदीप ने कहा, 'अश्विन ने टिप्पणी को गलत तरीके से लिया. मैं भी टीम इंडिया के साथ उस दौरे पर था, जिसके बारे में शास्त्री बात कर रहे हैं.उनके कहने का मतलब था कि कुलदीप विदेशी दौरे पर हमारे लिए बेहतर गेंदबाज हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी शैली अलग है और अश्विन ने इसे दूसरे तरीके से ले लिया और हां शास्त्री सही कह रहे हैं, उनका काम सभी के  टोस्ट पर मक्खन लगाना नहीं है.'

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट मंथली को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैं रवि भाई का काफी सम्मान करता हूं. उस क्षण काफी चोट पहुंची. हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि अपने साथियों की सफलता का आनंद लेना कितना महत्वपूर्ण है. मैं कुलदीप के लिए खुश था. मैं पांच विकेट हासिल नहीं कर पाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसके पास पांच विकेट हैं. यहां तक ​​​​कि जब मैंने अच्छी गेंदबाजी की है, तब भी मैं वहां पांच विकेट नहीं ले पाया.'

इसके बाद रवि शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा, 'अश्विन सिडनी टेस्ट में नहीं खेले और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की. इसलिए यह उचित है कि मैं कुलदीप को मौका दूं. अगर इससे अश्विन को ठेस पहुंची है तो मैं बहुत खुश हूं. इसने उसे कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया. मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाना नहीं है. मेरा काम बिना किसी एजेंडे के तथ्यों को बताना है.'

42 साल के सरनदीप सिंह ने भारत के लिए तीन टेस्ट एवं पांच वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया था. टेस्ट मैचों में सरनदीप ने 34 की औसत से दस विकेट चटकाए थे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 60 की औसत से तीन विकेट दर्ज हैं.

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement