scorecardresearch
 

Ravi Shastri: कोच के बाद अब कुकिंग... नए रोल में दिखे रवि शास्त्री, द्रविड़ और टीम इंडिया पर कही ये बात

एक प्रमोशनल वीडियो में रवि शास्त्री बावर्ची के रूप में नजर आ रहे हैं. रवि शास्त्री इस वीडियो में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक मौके की भी यादें ताजा करा रहे हैं.

Advertisement
X
Ravi Shastri (Hotstar)
Ravi Shastri (Hotstar)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रमोशनल वीडियो में याद कराईं भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यादें
  • शास्त्री को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार अफ्रीका को मात देगी

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का पद छोड़ने के बाद रवि शास्त्री ने एक नया लुक ले लिया है. एक प्रमोशनल वीडियो में रवि शास्त्री बावर्ची के रूप में नजर आ रहे हैं. शास्त्री इस वीडियो में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक मौके की भी यादें ताजा करा रहे हैं. टीम इंडिया क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की वापसी के बाद वहां का दौरा (1992/93) करने वाली पहली टीम बनी थी. इस टीम में पूर्व भारतीय टीम कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे. 

Advertisement

बतौर क्रिकेटर रवि शास्त्री की यह आखिरी सीरीज थी. इसके अलावा रवि शास्त्री टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बात कर रहे हैं. वीडियो में शास्त्री दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की पहली टेस्ट जीत को भी याद करते हैं. इस दौरे मे राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे. भारत ने 2006 में खेली गई सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को जोहानिसबर्ग में 123 रनों से शिकस्त दी थी. 

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज की तलाश में है, इसके पहले रवि शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज भी जीती है. शास्त्री इस बात को भी 'कटाक्ष' के तौर पर कहते हैं- पूछ लो ऑस्ट्रेलिया से.

2018 में पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. रवि शास्त्री को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार दक्षिण अफ्रीका में भी अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतकर भारत वापसी करेगी. 

Advertisement

सितंबर 2021 में भारतीय टीम के कोच का पद छोड़ने वाले रवि शास्त्री जल्द ही क्रिकेट कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं. रवि शास्त्री पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कोच पद से हटने के बाद वो कमेंट्री करना पसंद करेंगे. क्रिकेट फैंस को भी रवि शास्त्री की आवाज जल्द सुनने की उम्मीद है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. 

 

Advertisement
Advertisement