scorecardresearch
 

बिजी शेड्यूल पर विराट कोहली को मिला पूर्व IPL चेयरमैन का साथ

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने टीम के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता का समर्थन किया.

Advertisement
X
विराट कोहली (Twitter)
विराट कोहली (Twitter)

Advertisement

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने टीम के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता का समर्थन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के पांच दिन के भीतर ही न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने गुरुवार को कहा था कि क्रिकेटर ऐसी स्थिति में पहुंच रहे हैं जब सीधे स्टेडियम पर लैंड करके खेलना शुरू करना होगा.

राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया,‘मैं कोहली का समर्थन करता हूं कि कैलेंडर बहुत व्यस्त है. लगातार मैच और सीरीज नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ियों को आराम और अनुकूलन का पूरा समय मिलना चाहिए.’ उन्होंने इसके लिए प्रशासकों की समिति को दोषी ठहराया. शुक्ला ने कहा,‘शेड्यूल तय करने से पहले सीओए को इस पर ध्यान देना चाहिए था.’

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 से पूर्व कहा था,‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा. कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता.’ उन्होंने कहा ,‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है.’

Advertisement
Advertisement