scorecardresearch
 

IPL खेल चुका यह तेज गेंदबाज UAE में होगा दिल्ली कैपिटल्स का नेट बॉलर

दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), मुंबई इंडियंस (MI) , गुजरात लायंस (GL) और केकेआर (KKR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल चुके हैं तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान.

Advertisement
X
Pradeep Sangwan (File photo, AFP)
Pradeep Sangwan (File photo, AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं प्रदीप सांगवान
  • पहले IPL में स्विंग के जरिए अपनी छाप छोड़ी थी
  • सांगवान के साथ सुयाल भी नेट बॉलरों की सूची में

अंडर-19 विश्व कप और पहले आईपीएल में अपनी स्विंग गेंदबाजी की छाप छोड़ने के 12 साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान नेट गेंदबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ UAE जाएंगे.

Advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), मुंबई इंडियंस (MI) , गुजरात लायंस (GL) और केकेआर (KKR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल चुके 29 साल के सांगवान के साथ पवन सुयाल भी नेट गेंदबाजों की सूची में हैं.

दिल्ली के हरफनमौला प्रांशु विजयरन, रेलवे के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और दो नए चेहरे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर रजत गोयल और तेज गेंदबाज बॉबी यादव भी दिल्ली टीम के अभ्यास गेंदबाज होंगे.

IPL: धोनी की अगुवाई में UAE रवाना हुई CSK टीम, नजरें खिताबी चौके पर

डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया,‘सांगवान और सुयाल अभ्यास गेंदबाज के तौर पर जा रहे हैं. प्रंशु ओर हर्ष भी साथ जाएंगे. हर्ष अंडर 19 दिनों से दिल्ली से लिए खेल रहा है. रजत स्थानीय क्लब क्रिकेटर है जबकि बॉबी उत्तर प्रदेश से है.’

Advertisement

विराट कोहली की कप्तानी में 2008 अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले सांगवान पर 2013 में डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था. वह बोर्ड का प्रतिबंध झेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. प्रांशु की प्रतिभा की पहचान सबसे पहले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में की थी.

Advertisement
Advertisement