Sandeep Lamichhane Minor Rape Case: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस स्टार क्रिकेटर पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था. इसके बाद से ही संदीप विदेश में फरार चल रहे थे.
बता दें कि अब संदीप अपने देश लौट आए हैं. वह काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रेप केस की जांच के लिए पुलिस ने संदीप को अपनी हिरासत में ले लिया है.
... व्हाइट जॉगर्स पहने नजर आए संदीप लामिछाने
नेपाल टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने फुल व्हाइट जॉगर्स पहनी हुई थी. पुलिस एयरपोर्ट पर मौजूद थी. वह संदीप के बाहर आने का इंतजार कर रही थी. संदीप के उतरते ही नेपाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बता दें कि हाल ही में संदीप पर 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने काठमांडू के एक होटल में रेप का आरोप लगाया है. इसके बाद संदीप के खिलाफ एक अदालत ने गिरफ्तार वारंट भी जारी किया था, लेकिन विदेश में क्रिकेट लीग खेल रहे संदीप अपने देश नहीं लौटे थे. इसी बीच नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने 8 सितंबर को ही एक आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया.
Former Nepali national cricket team captain Sandeep Lamichhane is detained upon his arrival at Tribhuwan International Airport in Kathmandu. He has been arrested on charge of raping a minor and was at large after the registration of accusation a month ago.#nepal #sandeep pic.twitter.com/904IoVM4r6
— Rojan Shrestha (@Rojansthaaa) October 6, 2022
सोशल मीडिया के जरिए खुद को निर्दोष बताया
इस दौरान संदीप कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे थे. वारंट जारी होने के बाद संदीप ने लीग बीच में ही छोड़ दी थी और बताया था कि वह जल्द ही देश लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था. संदीप फरार हो गए थे और उनकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच संदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद को निर्दोष बताया है.
मगर इसी दौरान नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली. फिर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया था. संदीप ने पोस्ट में लिखा था, 'मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, जिसके कारण मैं मानसिक तौर पर काफी परेशान हूं. समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या करूं, क्या ना करूं.'
उन्होंने लिखा, 'मैं बीमार हूं, लेकिन अब तबीयत में सुधार आ रहा है. मैं अपने खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं और जल्द अपने वतन लौटने का प्लान कर रहा हूं.' फिलहाल, पुलिस ने संदीप को हिरासत में ले लिया है.